भागलपुर के इस तीर्थ स्थल पर बनेगा जी प्लस थ्री धर्मशाला, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

Bhagalpur News: अजगैवीनाथ धाम स्थित नमामि गंगे घाट के पास 12 करोड़ की लागत से जी प्लस थ्री धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा. यह धर्मशाला पूरी तरह वातानुकूलित होगा और इसमें कुल 51 कमरे होंगे.

By Rani | July 14, 2025 4:06 PM
an image

Bhagalpur News: अजगैवीनाथ धाम स्थित नमामि गंगे घाट के पास 12 करोड़ की लागत से जी प्लस थ्री धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा. यह धर्मशाला पूरी तरह वातानुकूलित होगा और इसमें कुल 51 कमरे होंगे. इसके अलावा यहां लिफ्ट, सीसीटीवी व इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

बुडको कराएगा निर्माण

धर्मशाला का निर्माण बुडको (बिहार नगरीय आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड) द्वारा करवाया जाएगा. इस धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद श्रावणी मेले में अजगैवीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम करने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि इसका शिलान्यास श्रावणी मेला 2025 के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री ने किया है.

एक वीआईपी धर्मशाला भी बनेगा

जानकारी मिली है कि इसके अतिरिक्त भी 8 करोड़ की लागत से एक वीआईपी धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा. इसका निर्माण भी बुडको द्वारा ही होगा. बता दें कि इन परियोजनाओं के पूरी होने के बाद न केवल कांवरियों को ठहरने की बेहतर व्यवस्था होगी, बल्कि अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र भी बनेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन सुविधाओं से होगी लैस

  • भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर बनेंगे दो बड़े हॉल.
  • महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए रहने की अलग-अलग व्यवस्था.
  • कुल 51 कमरे बनेंगे.
  • हर मंजिल पर होंगे 13 बाय 9 फीट आकार के 17 कमरे.
  • प्रत्येक मंजिल पर होंगे 12 बाथरूम.
  • सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट की भी सुविधा.
  • निगरानी कैमरे, अग्नि सुरक्षा प्रणाली, इंटरनेट नेटवर्क, एयर कूलिंग की व्यवस्था.
  • भवन परिसर में चहारदीवारी, सड़क, प्रकाश, जल निकासी और बागवानी की भी योजना.

इसे भी पढ़ें: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में होगा स्किन बैंक, मानसिक तनाव दूर करने को स्वास्थ्य मंत्री की पहल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version