Bhagalpur News : ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर के बरारी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स अब ड्रोन टेक्नोलॉजी का ज्ञान हासिल करेंगे. सरकार द्वारा संस्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है. इसी क्रम में पहले चरण में इलेट्रॉनिक व्हीकल तकनीक की ट्रेनिंग दी जा रही है और दूसरे चरण के कार्यक्रम में अब ड्रोन तकनीक के बारे में पढ़ाया जायेगा. आनेवाले सत्र के प्रारंभ होते ही पांचवें और छठे सेमेस्टर के करीब 360 स्टूडेंट्स ड्रोन तकनीक के बारे में विस्तृत ज्ञान हासिल कर सकेंगे. जानकारी मिली है कि स्टूडेंट्स को सभी प्रकार के क्षेत्रों में प्रयोग में आने वाले ड्रोन के बारे में विस्तार से पढ़ाया जायेगा और ड्रोन को एसेंब्ल करना और सभी प्रकार के पार्ट-पुर्जे के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी, जिससे स्टूडेंट्स तक तकनीक के बारे में पूर्ण ज्ञान हासिल कर सकेंगे. जानकारी मिली है कि ड्रोन तकनीक की पढ़ाई के लिए क्लास रूम और कार्यशालाओं का सेटअप आइआइटी पटना द्वारा किया गया जायेगा. इसके लिए स्टीमेट आ चुका है. सेटअप तैयार होने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, फिर पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. ड्रोन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई को लेकर संस्थान के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें