भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अब अपराध करके बचना नामुमकिन, रेलवे ने की ये खास तैयारी

भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पहले से 16 कैमरे लगे हैं. लेकिन अब स्टेशन के चप्पे चप्पे को कैमरे के जद में लाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए 76 कैमरे इंस्टॉल हो रहे है. इस कैमरे से रात में भी ली गयी तस्वीर में भी चेहरा स्पष्ट दिखेगा. एक कैमरा 350 मीटर तक करेगा कैप्चर

By Anand Shekhar | August 5, 2024 6:35 AM
an image

Bhagalpur station: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी या कोई अन्य अपराध को अंजाम देकर बच पाना आसान नहीं रह जायेगा. मालदा डिवीजन भागलपुर समेत डिवीजन के पांच स्टेशनों पर हाई रेंज वाले कैमरे का जाल बिछा रहा है. कैमरे की खासियत यह है कि इससे अंधेरे में भी ली गयी तस्वीर में चेहरा स्पष्ट नजर आयेगा. इसका रेंज साढ़े तीन सौ मीटर है. मुंबई की डीपीएल एजेंसी की टीम भागलपुर स्टेशन पर कैमरा लगाने के काम में जुटी है. कुल 76 कैमरे लग रहे हैं. स्टेशन पर पहले से भी 16 कैमरे लगे हुए हैं.

माह अंत तक इंस्टॉल हो जाएगा कैमरा

रविवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक से बाहर निकलने वाले गेट पर कैमरा लगाया जा रहा था. इस जगह पर यात्रियों के सामानों की जांच करने वाला स्कैनर लगा है. दावा किया जा रहा है कि माह के अंत तक कैमरा लगाने व उसे इंस्टॉल करने का काम पूरा हो जायेगा. प्लेटफॉर्म के फर्स्ट फ्लोर पर एक हॉल में सर्वर लगाया गया है. जो प्रत्येक कैमरे से जुड़ा होगा. आरपीएफ के जवान यहां 24 घंटे तैनात रहेंगे. जो सर्वर रूम में स्क्रीन पर पैनी नजर रखेंगे. अपराध या आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल एक्शन लिया जा सकेगा.

चप्पा-चप्पा होगा जद में

कैमरे इस तरह लगाया जा रहा है कि स्टेशन का चप्पा-चप्पा इसके जद में रहे. प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर का पूरा एरिया कैमरे की नजर में रहेगा. सबसे बड़ी बात है कि कोई भी अपराधी इस रेंज में आ गया तो उसकी तस्वीर पूरी साफ दिखेगी और पकड़ में आ जायेगा.

Also Read: Bihar News: बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों पर FIR, 13 लाख से ज्यादा का लगा जुर्माना

भागलपुर के बाद साहेबगंज, कहलगांव व जमालपुर स्टेशन पर लगेगा कैमरा

भागलपुर रेलवे स्टेशन के कैमरा लगने के बाद जमालपुर स्टेशन पर 40 कैमरा, साहेबगंज स्टेशन पर 38 व कहलगांव स्टेशन पर भी 38 कैमरा लगना है. वहीं न्यू फरक्का स्टेशन पर 60 व बड़हरवा स्टेशन पर 38 कैमरा लगाने का काम जारी है. एजेंसी के इंजीनियर हरिओम ने बताया कि 15 दिन में कैमरा लगाने व स्टॉल करने का काम पूरा हो जायेगा. भागलपुर के बाद जमालपुर स्टेशन पर कैमरा लगाया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version