bhagalpur news : ब्लड प्रेशर, शुगर व कैंसर जांच में भागलपुर का स्थान 20वां रहा

भागलपुर जिले में सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को भागलपुर जिले में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग या जांच कार्य की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक (आरएडी) डॉ रूप नारायण शर्मा व सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | March 19, 2025 12:35 AM
an image

भागलपुर जिले में सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को भागलपुर जिले में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग या जांच कार्य की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक (आरएडी) डॉ रूप नारायण शर्मा व सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक प्रखंडवार भौतिक व आर्थिक समीक्षा हुई. समीक्षा में पाया गया कि जिले के रंगरा व जगदीशपुर प्रखंड में ब्लड प्रेशर, शुगर व कैंसर जैसे गैर संचारी रोगों की कम स्क्रीनिंग हुई. इस कारण भागलपुर जिले का राज्यस्तरीय रैंकिंग 20 रही. यह जिले का औसत प्रदर्शन रहा. जगदीशपुर एरिया में नगर निगम क्षेत्र के शहरी पीएचसी व सदर अस्पताल समेत प्रखंड के अन्य सरकारी अस्पताल शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि स्क्रीनिंग में पीछे रहे प्रखंडों के लिए विशेष योजना बनायें. बैठक में शामिल जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि लक्ष्य में पीछे रहे प्रखंडों में ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाकर एनसीडी स्क्रीनिंग करायी जायेगी. ज्यादा से ज्यादा मरीजों को खोजा जायेगा. डॉ मनस्वी ने बताया कि जिले की कुल आबादी के 37 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग का नियम है. 30 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों में बीपी, शुगर व कैंसर की जांच करनी है. बैठक में अंश मिश्रा, विकास कुमार समेत अन्य कर्मी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version