bhagalpur news. कोलकाता अग्निकांड में भागलपुर निवासी रियल इस्टेट कारोबारी की मौत

कोलकाता के फलपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार देर रात एक होटल में आग लगने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गयी

By ATUL KUMAR | May 1, 2025 1:58 AM
an image

भागलपुर कोलकाता के फलपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार देर रात एक होटल में आग लगने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में मरने वालों में भागलपुर का रहने वाला एक युवा रियल इस्टेट कारोबारी नीरज (29 वर्षीय) भी शामिल है. भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला के सामने स्थित पुलिस कॉलोनी में रहनेवाले नीरज के शव को कोलकाता में ही रखा गया है. उसकी पहचान उसके आधार कार्ड से हुई है. बताया जा रहा है कि नीरज रियल इस्टेट बिजनेस को लेकर कोलकाता गया था. जहां वह फलपट्टी मछुआ स्थित ऋतुराज होटल में रुका हुआ था. पुलिस कॉलोनी स्थित उसके क्वार्टर जाने पर वहां के लोगों ने बताया कि नीरज के पिता 11 साल पूर्व ही गुजर चुके थे. नीरज अपनी बीमार मां और तीन बहनों के साथ पुलिस कॉलोनी स्थित क्वार्टर में रहता था. नीरज की मां भागलपुर के कृषि विभाग में कार्यरत थी. डेढ़ साल पूर्व मां की सेवानिवृत्ति के बाद ही नीरज और उसके परिवार ने क्वार्टर को खाली कर दिया था. अपने पैतृक घर गया जिला चले गये थे. नीरज की एक बहन अमृता कुमारी की शादी भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 2 स्थित विषहरी स्थान के पास स्टेट बोरिंग गली के रहने वाले धर्मजीत कुमार के साथ हुई थी. वह अपने परिवार के साथ भीखनपुर में ही रहती है. जोगसर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक और उसके परिवार का सत्यापन किया गया. इसके आधार जोगसर थाना में पुलिस ने अपने बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version