‘मैं तुम्हारी जिंदगी का मरीज…’ भागलपुर में गर्लफ्रेंड ने की आत्महत्या, ब्लैकमेलर मेडिकल छात्र गिरफ्तार

बिहार के भागलपुर जिले में बांका की रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती ने अपनी एक सहेली के कमरे में जाकर खुदकुशी की. परिजनों ने ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का आरोप प्रेमी पर लगाया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 12, 2025 9:42 AM
an image

Bihar News: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर में एक लॉज में युवती ने खुदकुशी कर ली. संतोष लॉज में बांका की रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या की है. युवती के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट करने व यौन शोषण करने का आरोप लगा. जिसके बाद पुलिस ने युवती के ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. इस घटनाक्रम में एक फोटो सामने आया है जो चर्चा में बना हुआ है.

दोस्त के कमरे में की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार, मृतका युवती एएनएम की पढ़ाई पूरी करके अपनी बहन के पास पटेलनगर में रहती थी और BSC नर्सिंग की पढ़ाई करती थी. जिस कमरे में उसने खुदकुशी की है वो वहां नहीं रहती थी. उसकी सहेलियां वहां रहती थीं. अपनी बीमार दोस्त की जांच रिपोर्ट लेने वो भागलपुर आयी और सहेली के कमरे में ठहरी थी.

ALSO READ: Video: रात में सड़क पर जख्मी पड़े थे मां-बेटे, देवदूत बनकर आए तेजस्वी यादव ने भिजवाया अस्पताल

यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप

हालांकि परिजनों का आरोप है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने साजिश के तहत उसे बुलाया था. आरोप है कि युवती को उसका प्रेमी बहला-फुसलाकर कई जगह ले जाता और यौन शोषण करके मारपीट करता था. फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता था. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने ही ये बातें बतायी थी.

मेडिकल का छात्र है ब्वॉयफ्रेंड

युवती का ब्वॉयफ्रेंड अरवल नगर थाना का आदित्य शेखर है. जो JLNMCH में MBBS में चौथे साल की पढ़ाई कर रहा है. शनिवार को जब रात 9 बजे युवती की सहेली ट्यूशन से लौटी तो फंदे से उसे लटकता देखा. युवती बेड पर एक बाल्टी के सहारे खड़ी हुई और फंदे से झूल गयी. पुलिस ने आधी रात को शव को नीचे उतारा.

तस्वीर सामने आयी, लिखा है- आज से मैं तुम्हारी जिंदगी का मरीज…

इस घटनाक्रम में एक तस्वीर सामने आयी है. जिसमें युवक और युवती एकसाथ हैं. 5 फरवरी 2023 की ये तस्वीर है. जिसमें अंग्रेजी में लिखा है. (From 5 Feb 2023 i Want to be patient of your heart for the rest of life) यानी आज से मैं तुम्हारे जिंदगी का मरीज बनना चाहता हूं. जिंदगी भर के लिए. युवती की सहेलियों ने बताया कि मृतका काफी तनाव में रहती थी. बताया कि घटना के बाद ही उसका प्रेमी लॉज पहुंच गया था. यहीं से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
श्

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version