भागलपुर में इंटर की छात्रा ने लॉज में की खुदकुशी! मां ने हत्या की आशंका जताकर आखिरी फोन कॉल के बारे में बताया

Bihar News: भागलपुर में इंटर की एक छात्रा ने लॉज के कमरे में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली. छात्रा के परिवार वाले इसे हत्या बता रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 12, 2025 1:11 PM
an image

Bihar News: भागलपुर में एक और छात्रा ने खुदकुशी कर ली. जोगसर थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर की यह घटना है. जहां एसएम कॉलेज रोड स्थित हैप्पी होम लॉज में 17 वर्षीया छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बुधवार की रात 12 बजे के बाद की यह घटना है. छात्रा कटिहार जिले के बारसोई की रहने वाली थी. सूचना पर मृतका के परिजन भागलपुर पहुंचे. उन्होंने हत्या की आशंका जतायी है.

12वीं की कक्षा ने की खुदकुशी

छोटी खंजरपुर के एसएम कॉलेज रोड स्थित हैप्पी होम लॉज में 12वीं की छात्रा नेहा कुमारी का शव कमरे में पंखे से लटका मिला. कटिहार के बारसोई अंतर्गत आलेपुर की रहने वाले शंकर कुमार राय पेशे से चौकीदार हैं. उनकी बेटी नेहा भागलपुर में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी.

ALSO READ: Video: पटना अटल पथ हादसे का LIVE वीडियो, बेलगाम कार ने पुलिसकर्मियों को उड़ाया

मां ने कहा- रात में फोन पर हुई थी बात, आज घर आने वाली थी बेटी

सुसाइड की सूचना मृतका के परिजनों को मिली तो वो भागलपुर पहुंचे. मृतका की मां अनीता देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात 10:30 बजे भी नेहा ने उनसे फोन पर बात की थी. गुरुवार को उसने घर आने की बात कही थी. लेकिन सुबह 4 बजे लॉज मालिक ने फोन करके बताया कि नेहा ने खुदकुशी कर ली है.

पिता ने हत्या की जतायी आशंका

मृतका के पिता शंकर कुमार राय ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी फोन पर अपने रूम पार्टनर और मकान मालिक के बारे में शिकायत करती थी. मानसिक प्रताड़ित करने की बात वो बताती थी.

सुसाइड नोट भी हुआ जब्त

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस इस मौत मामले की जांच में जुटी है. एफएसलएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जमा किया. एक सुसाइड नोट भी जब्त किए जाने की बात सामने आयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version