Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया में पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, ठंड और कोहरे की आयी जानकारी…

Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में ठंड को लेकर जानकारी आयी है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जानिए मौसम में क्या बदलाव आएगा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 29, 2024 5:47 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. पछुआ हवा के प्रवाह से बिहार का मौसम बदला है और पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत अन्य जिलों का मौसम भी अभी शुष्क बना रहेगा. अधिकतर जिलों में सुबह के समय धुंध और कोहरे का असर गुरुवार को दिखा है. भागलपुर के मौसम (Bhagalpur Weather) में भी अचानक बदलाव दिखा और सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि भागलपुर समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड करीब एक सप्ताह के बाद ही शुरू होगी.

भागलपुर कोहरे की चादर में लिपटा

बिहार में ठंड इसबार लंबा खिंचने के आसार हैं. पहाड़ों पर सही समय में शुरू हो गयी बर्फबारी इसका संकेत दे रही है. वहीं अरब सागर में आयी नमी से बिहार के कई जिलों में भी धुंध का असर अभी दिख रहा है. भागलपुर में गुरुवार की सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. सुबह 10 बजे तक ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके तक कोहरे की चादर में घिरे रहे. इस सीजन में मौसम का यह हाल पहली बार ही देखने को मिला. घने कोहरे में वाहनों को पटना जाने में करीब 15 घंटे लग गये. गुरुवार सुबह को शहर में सड़क पर विजिबिलिटी महज 10 मीटर रही.

मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी?

IMD पटना के अनुसार, भागलपुर, पूर्णिया,मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया व मुंगेर के भी कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कुहासा शनिवार की सुबह तक दिखेगा. दिसंबर की शुरुआत होने पर कोहरा कम होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. प्रदेश का मौसम अभी शुष्क बना रहेगा.

भागलपुर में जहरीली हुई हवा, 372 तक गया AQI

भागलपुर में गुरुवार की दोपहर को अधिकतम तापमान 27 डिग्री व सुबह में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. कोहरा छंटने के बाद 3.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. शहर की आवोहवा गुरुवार को और अधिक खराब हो गयी. सुबह 10 बजे मायागंज इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 372 तक पहुंच गया.सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही.

पूर्णिया में पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ सकती है ठंड

पूर्णिया में पछुआ हवा के कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ. मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि अगले 24 घंटे के अंदर जिले में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं दिसंबर महीने की शुरुआत ही सर्द हवाओं के बीच होगी. शुक्रवार तक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्णिया में भी दिख सकता है जिसके कारण अगले दो दिनों में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version