Home बिहार भागलपुर 16 फरवरी तक आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा

16 फरवरी तक आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा

0

जिले का मौसम मंगलवार को शुष्क रहा. दिनभर धूप खिली रही. वहीं शाम व सुबह में हल्की ठंड रही. दिन का अधिकतम तापमान दो अंक गिरकर 25 डिग्री रहा. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा. सुबह में हवा में 86 प्रतिशत नमी रही. औसतन चार किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12-16 फरवरी के मध्य जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26-26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-14 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत और दोपहर में 35-40 प्रतिशत रह सकता है. पूर्वानुमान की अवधि में 04-08 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. गरमा सब्जियों की खेती की तैयारी करें किसान : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, गरमा मौसम की सब्जियां जैसे-भिंडी, कद्दू, कदीमा, करेला, खीरा एवं नेनुआं की बुआई के लिए खेत को तैयार करें. पिछात बोयी गयी गेहूं की फसल में खर-पतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version