भागलपुर टीएमबीयू में आयोजित दीक्षांत समारोह में एक छात्र ने राज्यपाल के सामने अखबार की कतरनों को फेंक कर विरोध जताया था. मामले में उसपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसे लेकर कुलपति की अध्यक्षता में विवि के अधिकारियों ने समीक्षा की. घटना को लेकर अधिकारियों ने कड़ी भर्त्सना की है. उधर, विवि के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. साथ ही विरोध करने वाले छात्र आइआरपीएम विभाग के आलोक राज द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की भी जांच करायी जायेगी. विवि ये भी पता कर रहा है कि इसके पीछे कौन-कौन लोग साजिशकर्ता है. दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर राजभवन भी नजर बनाये हुए है. ऐसे में मना जा रहा है कि छात्र सहित साजिशकर्ता पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार विभाग के हेड से भी घटना को लेकर जानकारी ली गयी है. विवि के अधिकारी के अनुसार पूरे मामले को लेकर विवि प्रशासन सख्त कार्रवाई कर सकता है. बता दें कि पीजी आइआरपीएम विभाग के छात्र आलोक राज ने अपने विभाग और एससी छात्रावास में व्याप्त पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की गंभीर समस्याओं के निदान को लेकर इस तरह की हरकत की. छात्र द्वारा राज्यपाल के नाम से लिखे गये ज्ञापन में कहा गया कि विभाग में ना शुद्ध पेयजल उपलब्ध है और ना ही उपयोग लायक शौचालय. इससे खासकर छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. एससी छात्रावास की स्थिति भी बदतर है. छात्रावास परिसर गंदे नाले के पानी में डूबा है, जिससे रहना मुश्किल हो गया है. छात्र ने आवेदन में कहा कि कई बार शिकायत और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. बताया गया कि कुलपति प्रो जवारहर लाल ने दिसंबर 2024 में खुद विभाग का निरीक्षण किया था. उस समय छात्रों ने आरओ सिस्टम की खराबी और भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी दी थी. कुलपति ने तत्काल मरम्मत और नए भवन की बात कही थी, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्र आलोक की मांग थी कि राज्यपाल स्वयं उसके विभाग और छात्रावास का निरीक्षण करें.
संबंधित खबर
और खबरें