कार्य में लापरवाही और पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने के मामले में की कार्रवाई
कार्य में लापरवाही और पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने के आरोप में जिला खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. खान एवं भूतत्व विभाग के अपर सचिव भारत भूषण प्रसाद की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए उनकी तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है.
छापेमारी में बड़े पैमाने पर बिना चालान और ओवरलोडेड वाहनों का संचालन पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि खनिज विकास पदाधिकारी ने अपने पद की जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं किया. इससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति हुई. उक्त स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा केशव पासवान से स्पष्टीकरण मांगा गया था. उन्होंने जवाब भी दाखिल किया, लेकिन समीक्षा उपरांत उनका जवाब अस्वीकार्य पाया गया. उन्हें दोषी ठहराते हुए विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.विभाग ने माना कि कर्तव्य में घोर लापरवाही के कारण यह कार्रवाई जरूरी थी और भविष्य में भी इस प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है