Bihar Crime: दो पक्षों के बीच गहराया विवाद, एक-दूसरे पर तान दिया हथियार, पूरे इलाके में हड़कंप   

Bihar Crime: बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से है जहां दो पक्षों के विवाद ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इसके बाद दोनों पक्षों ने हथियार लहराते हुए एक-दूसरे पर तान दिया. पुलिस ने इस पूरे घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Preeti Dayal | May 11, 2025 2:10 PM
an image

Bihar Crime: बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आई है, जहां दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग हथियार लहराने लगे. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, यह पूरा मामला गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव का है. यह घटना आज यानी कि रविवार को ही घटी.

मिट्टी भराई को लेकर दो पक्षों में विवाद

इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि, जमीन में मिट्टी भराई को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद गहरा गया और दोनों पक्ष के लोग हथियार लहराने लगे. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर हथियार भी तान दिया. किसी तरह इस पूरी घटना की सूचना गोराडीह पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची.

पुलिस ने दोनों पक्ष से 5 लोगों को किया गिरफ्तार

गोराडीह पुलिस ने पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई की और दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मौके से एक बंदूक एवं आधा दर्जन से अधिक देसी कट्टा के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद करने की जानकारी मिल रही है. वही, ग्रामीणों ने बताया कि, बंदूक लाइसेंसी है. बताया जाता है कि, मंटू यादव एवं प्रिंस यादव के परिजनों से मिट्टी भराई को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में दोनों पक्ष हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है.

Also Read: Harsh Firing: बिहार में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग, जहानाबाद में दो को लगी गोली, एक की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version