आपसी विवाद बना मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक शुभम और करण के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी. गुरुवार रात करीब 10 बजे दोनों काली स्थान मंदिर के पास बातचीत कर रहे थे, जहां विवाद बढ़ गया और मारपीट के बाद गोलियां चल गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर कुछ और लोग भी मौजूद थे और कार से आए युवकों के साथ मिलकर विवाद शुरू हुआ.
गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
वारदात के बाद भवानीपुर गांव में तनाव जारी है. किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर आसपास के कई थानों की पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया है. लोग घरों में सहमे हुए हैं और रात्रि में अपने घरों की बत्तियां बुझाकर अंदर दुबके रहे.
शुभम के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
शुभम तीन बहनों का इकलौता भाई था और छह महीने पहले ही उसके पिता का निधन हो गया था. उसकी मां हेमलता देवी और बहनें मायागंज अस्पताल में उसकी लाश से लिपटकर दहाड़ें मारकर रोती रहीं.
जांच जारी, केस दर्ज
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों युवकों की मौत हो चुकी है. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
Also Read: 20 लाख में दे रहा था कांग्रेस का अध्यक्ष पद, राहुल गांधी का PA बताने वाला पटना में गिरफ्तार