Bihar Crime: भागलपुर में डबल मर्डर, आपसी विवाद में दो युवकों की गोली मारकर हत्या

Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया स्थित भवानीपुर गांव में गुरुवार रात दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांव में तनाव है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

By Abhinandan Pandey | April 4, 2025 8:55 AM
an image

Bihar Crime: भागलपुर जिले के नवगछिया के भवानीपुर गांव में गुरुवार रात हुई डबल मर्डर की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. आपसी विवाद में दो युवकों सोनू कुमार उर्फ शुभम और करण पोद्दार के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

आपसी विवाद बना मौत की वजह

जानकारी के मुताबिक शुभम और करण के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी. गुरुवार रात करीब 10 बजे दोनों काली स्थान मंदिर के पास बातचीत कर रहे थे, जहां विवाद बढ़ गया और मारपीट के बाद गोलियां चल गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर कुछ और लोग भी मौजूद थे और कार से आए युवकों के साथ मिलकर विवाद शुरू हुआ.

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

वारदात के बाद भवानीपुर गांव में तनाव जारी है. किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर आसपास के कई थानों की पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया है. लोग घरों में सहमे हुए हैं और रात्रि में अपने घरों की बत्तियां बुझाकर अंदर दुबके रहे.

शुभम के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

शुभम तीन बहनों का इकलौता भाई था और छह महीने पहले ही उसके पिता का निधन हो गया था. उसकी मां हेमलता देवी और बहनें मायागंज अस्पताल में उसकी लाश से लिपटकर दहाड़ें मारकर रोती रहीं.

जांच जारी, केस दर्ज

एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों युवकों की मौत हो चुकी है. रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Also Read: 20 लाख में दे रहा था कांग्रेस का अध्यक्ष पद, राहुल गांधी का PA बताने वाला पटना में गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version