Home Badi Khabar स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर दबंगो ने घर में घुस कर पिता और चाचा को लाठी-डंडे से पीटा

स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर दबंगो ने घर में घुस कर पिता और चाचा को लाठी-डंडे से पीटा

0
स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर दबंगो ने घर में घुस कर पिता और चाचा को लाठी-डंडे से पीटा

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में इंटर की छात्रा से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के परिजनों ने जब इसकी शिकायत लड़के के पिता से की, तो उलटे उन लोगों ने लड़की, पिता और चाचा की पिटाई कर दी. पिटाई में लड़की के परिजन चोटिल हो गये हैं. लड़की के पीड़ित पिता ने शोहदे व उनके परिवार वालों के विरुद्ध लिखित शिकायत थाने में की है.

घटना बीते 11 दिसंबर की है. आवेदन में पिता ने लिखा है उनकी 16 वर्षीय पुत्री नाथनगर एसएस बालिका इंटरस्तरीय स्कूल पढ़ने के लिए जा रही थी. तभी पुरानीसराय इलाके के रवींद्र पासवान व धर्मेंद्र पासवान दोनों ने मिलकर पुत्री का रास्ता रोक लिया और गंदे-गंदे कमेंट पास करने लगा. पुत्री ने विरोध किया, तो बाइक पर बिठाकर बाहर घुमाने ले जाने की बात कही.

बेटी रोते बिलखते घर आयी और घटना बतायी. शिकायत लेकर जब उक्त लड़के के घर पर गये, तो आरोपित युवक रवींद्र पासवान के भाई रामविलाश पासवान व धर्मेंद्र पासवान की मां ने उल्टा उन्हें ही गाली देना शुरू कर दिया. उनलोगों ने मारपीट कर घर से भगा दिया. फिर 12 दिसंबर शाम चार बजे रवींद्र, विलाश पासवान व धर्मेंद्र तीनों मिलकर लाठी-डंडे से लैस होकर घर पर आ धमके और घर में घुसकर लाठी से उनके सिर पर प्रहार कर दिया.

Also Read: Bihar Law and order: पूर्णिया रेप केस में जांच की खानापूर्ति करने वाले और मुंगेर गोलीकांड के आरोपितों को छोड़ने वाले अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई

तभी विलास पासवान की पत्नी इंदु देवी व उनके पड़ोसी राजू मंडल भी पहुंच गये. सबने मिलकर उन्हें बहुत पीटा. मारपीट से बचाने लड़की और दो चाचा गये, तो उनकी भी पिटाई लाठी-डंडे से आरोपियों ने की. नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि घटना में सभी घायलों का इलाज कराया गया है. लिखित शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गयी है. जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: खेतों में पुआल जलाया तो खैर नहीं, चेकिंग के लिए 37 टीमों का गठन, पकड़े जाने पर मिलेगी ये सजा

Posted By: Utpal kant

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version