बिहार में गंगा का कहर जारी: भागलपुर में खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा जलस्तर, घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर लोग

Bihar flood Alert: बिहार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. भागलपुर में गंगा खतरे के निशान को पार कर गई है. इसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. मशानी के काली मंदिर में पानी घुस गया है. भिट्ठी और सरधो गांव में खेत और घर डूबने लगे हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Rani | August 4, 2025 2:02 PM
an image

Bihar flood Alert: लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. अब खेतों के साथ-साथ आबादी वाले इलाकों में भी पानी भरने लगा है. गंगा का पानी बूढ़ानाथ मंदिर तक पहुंच गया है, जबकि मशानी काली मंदिर डूब गया है. चांदन नदी का बांध टूटने से गोराडीह के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. कतरिया नदी के उफान से सबौर-जमसी सड़क बंद हो गई है. भिट्ठी और सरधो गांवों में घरों तक पानी पहुंच चुका है. ममलखा और चांचचक में कटाव रोकने वाले बोरे बहने लगे हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है. पशुओं को भी सुरक्षित जगह नहीं मिल पा रही है और ना ही उनके चारे की व्यवस्था हो पा रही है.

भागलपुर में लगातार बढ़ता जलस्तर

3 अगस्त सुबह 8:00 बजे

उच्चतम बाढ़ स्तर 34.86

डेंजर लेवल 33.68

2 अगस्त का जलस्तर 32.72

आज 03 अगस्त का 32.97

24 घंटे में जलस्तर में अंतर 0.25

डेंजर लेवल में अंतर 0.71

तटबंधों की सुरक्षा को बढ़ी चौकसी

नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली क्षेत्र में रविवार शाम 6 बजे गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर यानी 32.17 मीटर तक पहुंच गया. वहीं मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर 30.40 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी सीमा से 8 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी और लगातार बारिश के चलते तटबंधों और स्परों पर दबाव काफी बढ़ गया है. हाल ही में स्पर संख्या 9 का करीब 56 मीटर हिस्सा टूट चुका है, जिसके बाद अब स्पर संख्या 8 पर भी पानी का दबाव काफी अधिक हो गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

स्पर संख्या आठ की निगरानी बढ़ा दी गई है. बढ़ते पानी के दबाव को देखते हुए वहां एतियातन पेड़ लगाए जा रहे हैं. मुख्य अभियंता ई. अनवर जमील ने मौके का निरीक्षण कर अभियंताओं को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि स्पर संख्या नौ पर 20 हाथी पांव और स्पर संख्या आठ पर 10 हाथी पांव के साथ 4-5 गुलर के पेड़ लगाने को कहा गया है. बाढ़ से निपटने के लिए ठेकेदार को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि ब्रह्मोत्तर बांध की मरम्मत पूरी हो चुकी है.

कहलगांव में गंगा उफान पर

कहलगांव में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. कुछ दिन पहले जहां जलस्तर 31.40 मीटर था, अब यह इससे 8 सेंटीमीटर ज्यादा हो गया है. पानी फैलने से इलाके की नदियां, कुंआ, घोघा, गेरूआ और भयाना भी तेजी से बह रही हैं. त्रिमोहन के स्कूल परिसरों में फिर से पानी भर गया है. हालांकि, कक्षाओं में पानी नहीं घुसा है और पढ़ाई पर असर नहीं पड़ा है.

बाढ़ से घिरे गांव

पकड़तल्ला, आमापुर छोटी, मार्कण्डेय टोला, पक्कीसराय, पन्नुचक, कुशहा, साधुपुर, तोफिल अनठावन जैसे दर्जनों गांव बाढ़ से घिर गए हैं. सैकड़ों घर चारों तरफ से जलमग्न हो चुके हैं. बहियार में लगी धान, मक्का, मिर्ची, अरहर जैसी फसलें डूब चुकी हैं. ग्रामीणों में बाढ़ का भय लगातार बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 31 मीटर 48 सेंटीमीटर था, जिसमें दो घंटे में एक सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अजगैवीनाथ धाम में बाढ़ का खतरा

वहीं, अजगैवीनाथ धाम में गंगा के जलस्तर में निरंतर वृद्धि के कारण प्रखंड की कई पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है. गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. खासकर कल्याणपुर मोतीचक और पुरानी मोतीचक के निचले हिस्सों में गंगा का पानी तेजी से फैल रहा है. कल्याणपुर मोतीचक जाने वाली एकमात्र कच्ची सड़क पूरी तरह जलमग्न है. गांव के लोग जरूरी कार्यों के लिए टीन से बनी नाव का सहारा लेकर जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Video: पहले चार लोगों को कुचला, फिर हवा में उछल कर गड्ढ़े में गिरी थार, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version