Video: उफनाती नदी और घुंघट ताने नाव पर दुल्हनिया, बिहार में बाढ़ भी नहीं टाल पायी इस दूल्हे राजा की शादी

Bihar Flood News: भागलपुर के पीरपैंती में बाढ़ की मार के बीच नाव पर सवार होकर एक बारात निकली. दुल्हन को नाव पर लेकर ही दूल्हे राजा अपने घर पहुंचे. यह शादी बेहद चर्चे में है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 30, 2025 9:37 AM
an image

अमरेंद्र तिवारी, पीरपैंती: बिहार में नदियां अभी उफनाई हुई है. भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर से एक बारात नाव के सहारे ही दूल्हे को लेकर लड़की वालों के यहां पहुंची. बारात कटिहार के कटाकोष गांव के रहने वाले रामचंद्र चौधरी के यहां नाव से गई. इस नाव पर करीब 30 से 35 लोग सवार थे.

बाढ़ संकट के बीच नाव से निकली बारात

बाखरपुर गांव हर साल बाढ़ की मार को झेलता है. नाव पर सवार होकर ब्याह करने निकले दूल्हा देवमुनि कुमार ने बताया- ”मेरा इरादा तो धूमधाम से बारात ले जाने का था लेकिन स्थिति को देखते हुए नाव से बारात लेकर जाना पड़ा. रास्ते में बारिश होती रही. हालांकि इस बहाने मुझे शादी में फिजूल खर्ची को बचाने के लिए भी एक संदेश देना था.”

ALSO READ: तो यह था बिहार में ‘डॉग बाबू’ के प्रमाण पत्र बनने का ‘निराला’ खेल, कार्यपालक सहायक को भेजा गया जेल

घंटों इंतजार करती रही दुल्हन

खराब मौसम और बाढ़ के पानी के कारण नाव से जब बारात लड़कीवालों के गांव पहुंची तो पूरे गांव में भी यह चर्चा का विषय बन गया. बिना ढोल नगाड़े और किसी चमक धमक के ही यह बरात सादगी के साथ दुल्हन के घर तक पहुंची. अगली सुबह दुल्हन को साथ लेकर बारात वापस घाट तक पहुंची और नाव से ही रवाना हुए. नाव पर ही विदाई के सामान भी लादे गए.

क्या कहते हैं दूल्हा?

दूल्हा देवमुनि कुमार ने बताया कि इस शादी के माध्यम से हमने यह बताने का प्रयास किया की बाढ़ के बीच भी लोग शादी कर सकते हैं. परेशानियां तो थी पर अब एक सुकून भी है. वायरल होने की बात पर शरमाते हुए उन्होंने बताया कि हमने तो बस सादगी के साथ इस काम को किया अब लोग इसे पसंद कर रहे हैं तो बस इन सब चीजों से समाज में एक अच्छा संदेश जाना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version