Bihar: पकड़ौआ विवाह के लिए होमगार्ड जवान का अपहरण, 4 घंटे के अंदर हुआ बरामद
Bihar: भागलपुर जिले में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में होमगार्ड जवान का अपहरण कर शादी कराने की बात सामने आयी है, 4 घंटे के अंदर लड़के को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
By Ashish Jha | June 10, 2024 2:07 PM
Bihar: भागलपुर. बिहार में पकड़ौआ विवाह का एक और मामला प्रकाश में आया है. भागलपुर जिले में एक होमगार्ड जवान को अगवा कर जबरन शादी कर दी गयी है. सोमवार सुबह नवादा के पास से होमगार्ड जवान का अपहरण कर लिया गया. अपहृत होमगार्ड जवान का नाम सुमित कुमार है. अपहृत जवान के भाई वीरेंद्र कुमार के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि होमगार्ड जवान का पकड़ौआ विवाह के लिए अपहरण हुआ था, उसे कदवा रोड से 4 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया है. नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीन को नामजद व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामा के घर से लौट रहा था सुमित
बताया जाता है कि सुमित कुमार चचेरे भाई प्रभाष कुमार के साथ बाइक से अपने मामा गौतम यादव के घर जगतपुर गया था. वह मामा के पास बकाया एक लाख रुपये लेने गया था. मामा ने एक लाख रूपये, दो मुर्गा और एक केला का खानी घर ले जाने के लिए दिया था. वह चचेरे भाई के साथ मामा घर से वापस लौट रहा था. नवादा में मुर्गा बनाने के लिए मसाला खरीदने लगा. इस दौरान धोबिनिया के गोपाल यादव ने अपनी पुत्री के साथ पकड़ौआ विवाह के लिए सुमित कुमार का स्कॉर्पियों से अपहरण कर लिया. सुमित यादव व उसके चचेरे भाई के साथ इस दौरान मारपीट भी की.
सुमित यादव को पूर्णिया जिला के किसी मंदिर में जबरन शादी करवा दी. सुमित के परिजनों ने घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी. नवगछिया थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर धोबिनिया के रोहित कुमार यादव, भीली कुमार, अश्विनी कुमार सहित चार अज्ञात को आरोपित बनाया है. पुलिस अनुसंधान में सुमित कुमार को कदवा स्थित रोड से बरामद कर लिया गया. सुमित का मेडिकल अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. सुमित होमगार्ड जवान का प्रशिक्षण कर लिया है. नवगछिया थाना में सोमवार को योगदान देना था.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .