एसडीओ के आदेश के बाद बदला गया भागलपुर-कहलगांव के बीच भारी वाहनों का रूट

Bihar News: कहलगांव बाजार में एनएच-80 सड़क निर्माण कार्य की वजह से मिर्जाचौकी से भागलपुर की तरफ आवागमन करने वाले भारी वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इसके लिए एसडीओ ने एक आदेश जारी किया है.

By Rani | June 26, 2025 3:05 PM
an image

Bihar News: कहलगांव बाजार में एनएच-80 सड़क निर्माण कार्य की वजह से मिर्जाचौकी से भागलपुर की तरफ आवागमन करने वाले भारी वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इसके लिए एसडीओ ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार 27 जून (कल) से अगले आदेश तक सभी भारी लोडेड वाहनों, ट्रकों व हाइवा आदि को मिर्जाचौकी से पीरपैंती, बाराहाट, ललमटिया, केंचुआ चौक, हनवारा, सन्हौला, घोघा गोल सड़क होते हुए भागलपुर भेज दिया जाएगा.

नो एंट्री से मुक्त रहेंगे जरूरी वाहन

वहीं दूसरी ओर पीरपैंती से भागलपुर जाने वाले खाली भारी वाहनों को निर्माणाधीन फोरलेन सड़क से गुजरना होगा. जबकि छोटे वाहनों के लिए एनएच-80 अनादीपुर रेलवे ओवरब्रिज, उल्टापुल, श्यामपुर, मुरकटिया चौक, सत्कार चौक, गंगा पंप नहर सड़क, गोशाला रेलवे अंडरपास होते हुए भागलपुर जाना होगा. भागलपुर से पीरपैंती आने वाले छोटे वाहनों की भी आवाजाही इसी रूट से होगी. इसके अलावा जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों को नो एंट्री से मुक्त रखा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थानाध्यक्षों को आदेश जारी

बता दें कि एसडीओ ने कहलगांव, शिवनारायणपुर व एनटीपीसी के थानाध्यक्षों को आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि एनएच-80 अनादीपुर रेलवे ओवरब्रिज, गंगा पंप नहर, मुरकटिया चौक व शिवनारायणपुर के पास पुलिस बल तैनात किए जाएं, ताकि रूट परिवर्तन के दौरान वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास वालों के लिए खुशखबरी, 22.60 करोड़ की लागत से बनेंगी पहाड़ी गांवों की सड़कें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version