बिहार के इस जिले में बनेगा अंतरराज्यीय बस स्टैंड, अंचल कार्यालय ने शुरू किया काम

Bihar News: भागलपुर में नए अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण के लिए गोराडीह अंचल में भू-अर्जन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है. गोराडीह में 15 एकड़ पांच डिसमल जमीन प्रस्तावित है.

By Rani | July 6, 2025 6:01 PM
an image

Bihar News: भागलपुर में नए अंतरराज्यीय बस स्टैंड के निर्माण के लिए गोराडीह अंचल में भू-अर्जन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है. गोराडीह में 15 एकड़ पांच डिसमल जमीन प्रस्तावित है. इसमें रैयती भू रकवा-10.58 एकड़ एवं सरकारी भूमि 4.47 एकड़ है. जानकारी के अनुसार रैयती भूमि अर्जन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 11 करोड़ 66 लाख 36 हजार रुपये आवंटित किए हैं. इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को बैंक खाता के माध्यम से राशि हस्तान्तरण के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है. इस पर गोराडीह अंचल कार्यालय द्वारा कार्रवाई जारी है.

प्रखंड व अंचल कार्यालय का होगा निर्माण

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक दर्जन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण होगा. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अंचलकर्मियों का भी आवास निर्माण होगा. भवन निर्माण विभाग की तरफ से इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. नाथनगर, गोराडीह व नारायणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय परिसर बनाने को लेकर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के स्तर से टेंडर जारी किया गया है. बता दें कि टेंडर लेने वालों को 15 महीने में कार्यालय भवन व आवासीय परिसर का निर्माण करना होगा. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेंडर निकाला गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कार्यपालक अभियंता ने लिखा पत्र

पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया, सन्हौला, गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ-साथ आवासीय परिसर बनाया जाएगा. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने संबंधित अंचलाधिकारी को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ आवासीय परिसर के निर्माण के संबंध में पत्र भेजा है.

इसे भी पढ़ें: एमपी-राजस्थान में बेची जाती थी बिहार की लड़कियां, गिरफ्तार महिला तस्कर ने किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version