Bihar News: भागलपुर में नए अंतरराज्यीय बस स्टैंड के निर्माण के लिए गोराडीह अंचल में भू-अर्जन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है. गोराडीह में 15 एकड़ पांच डिसमल जमीन प्रस्तावित है. इसमें रैयती भू रकवा-10.58 एकड़ एवं सरकारी भूमि 4.47 एकड़ है. जानकारी के अनुसार रैयती भूमि अर्जन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 11 करोड़ 66 लाख 36 हजार रुपये आवंटित किए हैं. इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को बैंक खाता के माध्यम से राशि हस्तान्तरण के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है. इस पर गोराडीह अंचल कार्यालय द्वारा कार्रवाई जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें