भागलपुर में भाजपा नेता पर देर रात जानलेवा हमला, वार्ड पार्षद पति हैं शशि मोदी
Bihar News: शशि मोदी के पिता सुरेश मोदी ने बताया कि चौधरीडीह के अरविंद यादव के साथ लगभग 30-40 लोगों ने उनके बेटे पर हत्या की नीयत से हमला कर दिया. जब हंगामा की आवाज सुनकर दरवाजा खोले तो देखा कि अरविंद यादव कह रहा है कि कहा कहां है सुरबा मोदी, उसे भी मारो.
By Ashish Jha | September 10, 2024 7:48 AM
Bihar News: भागलपुर. नगर निगम अंतर्गत वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी के पति भाजपा नेता शशि मोदी एवं सुरेश तिवारी के पुत्र गोलू तिवारी पर सोमवार की देर रात महादेव तालाब स्थित काली मंदिर परिसर में अज्ञात लोगों ने तलवार व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गये. उन्हें आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है. गोलू तिवारी के आंख में सूजन है और सिर में चोट आयी है, जबकि शशि मोदी के सिर से काफी मात्रा में खून निकल रहा था. स्थिति देख पार्षद दीपिका कुमारी बार-बार बेहोश हो रही थी.
चौधरीडीह के अरविंद यादव पर हमले का आरोप
शशि मोदी के पिता सुरेश मोदी ने बताया कि चौधरीडीह के अरविंद यादव के साथ लगभग 30-40 लोगों ने उनके बेटे पर हत्या की नीयत से हमला कर दिया. जब हंगामा की आवाज सुनकर दरवाजा खोले तो देखा कि अरविंद यादव कह रहा है कि कहा कहां है सुरबा मोदी, उसे भी मारो. फिर शशि मोदी की मोदी ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया. तब तक मालूम हुआ कि उनके बेटा शशि को मारकर खून से लथपथ कर दिया है. जबतक पड़ोसी का जुटान होने लगा, तो हमलावर भाग गये थे.
मामला लड़का-लड़की का था
स्थानीय सूरज ने बताया कि रविवार को मंदिर परिसर में कुछ युवक अशांति फैला रहे थे. मामला लड़का-लड़की का था. इसी मामले में भाजपा नेता शशि मोदी ने विवाद का समाधान करने की नियत से दोषी को हड़काया था. यही कारण रहा कि सोमवार को देररात चौधरीडीह के लोगों ने दोषी का पक्ष लेकर शशि के ऊपर हमला कर दिया. देर रात स्थानीय पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी. जबकि 112 नंबर को रास्ते में सूचना दे दी गयी. स्थानीय पार्षद पंकज गुप्ता, संतोष साह समेत अन्य गणमान्य शशि मोदी का हालचाल जानने के लिए पहुंचने लगे.
अस्पताल में भी कुछ देर के लिए हुआ विवाद
अस्पताल परिसर में भी कुछ देर के लिए विरोधी पक्ष के युवक के शक में विवाद हो गया. हालांकि कुछ देर बाद बरारी पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को हड़काया और मामले को शांत कराया. कहा कि इलाज कराने आये हो, इलाज कराओ.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .