Bihar News: भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है. अनजाने में गाड़ी का शीशा टूट जाने पर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक में भोला तांती (61) की दिन-दहाड़े पड़ोसी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आसपास लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठायी. घटना दिन के तीन बजे की है. मृतक के घर की कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया. इशाकचक थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित अरुण तांती को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक भोला तांती की पत्नी परिया देवी ने बताया कि पति राज मिस्त्री का काम करते थे. पिछले दो साल से आंख से काफी कम दिखाई देने पर वह घर में ही रहते थे. लाठी के सहारे घर के आसपास घूमते थे. दंपति को दो पुत्र व दो पुत्री है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पिटाई के समय लोग देखते रहे. बचाने कोई नहीं आया. हालांकि, घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है. पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुट गयी है. एफएसीएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है.
संबंधित खबर
और खबरें