Bihar News: नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, व्यवसायी हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार

Bihar News: मृतक विनय गुप्ता के परिजन से मिलने नेता प्रतिपक्ष के तेजस्वी यादव नवगछिया पहुंच रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने नवगछिया बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया है. बाजार में हरैक चौक चाराहे पर पुलिस बल को तैनात किया है.

By Ashish Jha | May 9, 2025 1:05 PM
an image

Bihar News: नवगछिया. नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी स्थित व्यवसायी विनय गुप्ता हत्याकांड में शूटर सहित पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के तेतरी निवासी मुकेश झा, अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार है. इस संबंध में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि हत्या कांड में शामिल दो आरोपित को गिरफ्तार किया है.

चार मई को हुई थी हत्या

चार मई को रात्रि 9: 20 बजे नवगछिया थाना के नवगछिया बाजर के हडिया पट्टी में स्थानीय किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया था. मृतक की पत्नी रानु देवी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड की गंम्भीरता एवं सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक , थानाध्यक्ष नवगछिया थाना, थाना के अन्य पदाधिकारी एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया था.

सीसीटीवी फूटेज से मिला सुराग

गठित टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज का निरंतर अवलोकन, मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान किया. इस क्रम में घटना में शामिल शूटर अपराधी की पहचान मुकेश झा के रूप में हुई. उसी क्रम में उक्त टीम के द्वारा घटना के मुख्य आरोपी शुटर मुकेश झा व उसके सहयोगी अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अभियुक्त से पूछताछ कर साक्ष्यानुसार अग्रिम कार्रवाई जा रही है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version