Bihar News: नवगछिया बाजार में पुलिस गश्ती की गाड़ी दुकान में घुसी, दुकानदार के गर्दन में घुसा शीशा

Bihar News: नवगछिया बाजार में पुलिस गश्ती की गाड़ी तेजी से एक दुकान में घुस गयी. इस घटना में दुकानदार के गर्दन में शीशे का टुकड़ा धंस गया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 24, 2024 11:28 PM
an image

Bihar News: भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार के वैशाली चौक पर पुलिस गश्ती गाड़ी अंसतुलित होकर दुकान में घुस गयी, जिससे एक दुकानदार घायल हो गया. दुकान का शो केस व काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल जुत्ता चप्पल के दुकानदार नंदलाल लहरी के पुत्र किशन कुमार है. शोकेस के शीशा टूटकर दुकानदार के गर्दन में घुस गया है. घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुकानदार ने बताया कि इस घटना से लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

घटना से दुकानदार आक्रोशित

भागलपुर के नवगछिया थाना की गश्ती गाड़ी वैशाली चौक पर लगी हुई थी. इसी दौरान नवगछिया एसपी के बाजार आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गाड़ी के ड्राइवर व पुलिस जवान गाड़ी में बैठ गए. गाड़ी र्स्टाट होते ही अंसतुलित होकर तेजी से आगे बढ़ गयी. गाड़ी कन्हैया लहरी व किसन लहरी के चप्पल जूता के दोनों दुकान के आगे का भाग शो केस को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे बढ़ गई. गाड़ी लहराते हुए सड़क पर दौड़ती रही. इस दौरान वहां के राहगीरों व दुकानदार में अफरा तफरी मच गई. दुकानदार दुकान छोड़ कर भागने लगे. राहगीर को भी जिधर मौका मिला, उधर भागने लगा. यह घटना मंगलवार रात की है. ठंड की वजह से रोड पर अधिक आदमी नहीं था. इस घटना से दुकानदार आक्रोशित है.

घटना में पुलिस जीप भी क्षतिग्रसत

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह पहुंच कर दुकानदारों को समझाया बुझाया. उन्होंने कहा कि ड्राइवर की गलती की वजह से घटना हुई है. इसकी जांच की जायेगी. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. इस घटना में पुलिस जीप भी क्षतिग्रसत हुई है. पुलिस जीप का लाइट, स्पीकर क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस जीप पर नवगछिया थाना के पीएसआई पप्पू कुमार, तीन पुलिस जवान, प्राइवेट ड्राइवर गुड्डु कुमार मौजूद थे.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

दुकानदार का बयान

घायल जुता चप्पल के दुकानदार किशन लहेरी ने बताया कि पुलिस गाड़ी काफी तेजी से दुकान के शोकेस का शीशा तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. शोकेस का कांच टूटकर उड़ कर मेरे गर्दन में धस गई. इसके साथ ही शरीर पर कई जगह चोट लगी है. वहीं दुकानदार कन्हैया कुमार ने बताया कि पुलिस गाड़ी काफी स्पीड से आई. दुकान का गेट, शोकेस का शीशा तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इस घटना से तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आगे का शोकेस पूरी तरह टूट गया है. यदि दुकान के आगे कोई होता तो उसकी जान भी जा सकती थी. इस घटना से मेरे हाथ में भी चोट लगी है.

नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने जानें क्या कहा-

नवगछिया थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गश्ती जीप से ठोकर दुकान में लग गई है, जिससे दुकान का शोकेस क्षतिग्रसत हुआ है. इस घटना से पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान सुरक्षित है.

Also Read: Bihar News: सूरत में बैंक लॉकरों को लूटने वाले आरोपी भागलपुर से गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी गुजरात पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version