Good News! भागलपुर में किसानों की बढ़ेगी कमाई, सब्जी मार्केटिंग सेंटर खोलने की कवायद शुरू

Bihar News: भागलपुर के किसानों के लिए अच्छी खबर है. जिले में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से अब बड़ स्तर का सब्जी मार्केटिंग सेंटर खोला जाएगा. इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 3, 2025 11:14 AM
an image

Bihar News: भागलपुर में अब सब्जी मार्केटिंग सेंटर खुलने जा रहा है. इसको लेकर भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर सब्जी मार्केटिंग सेंटर के लिए दो एकड़ जमीन शीघ्र ही उपलब्ध करायी जायेगी. बिहार में सब्जी का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है. अगर किसानों को ऋण व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं, तो देश की हर थाली में बिहार की सब्जी होगी. लेकिन, इसके लिए सहकारिता विभाग के पदाधिकारी को काफी मेहनत करनी होगी. 

इस मामले में भागलपुर दूसरे स्थान पर 

जिला सहकारिता पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि भागलपुर में 83.18 मैट्रिक टन धान खरीद की गयी है, जो बिहार में दूसरे स्थान पर है. गेहूं की खरीद 6.3 मैट्रिक टन हुई है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 व 2023-24 और खरीफ वर्ष 2023-24 में सत्यापित आवेदनों की संख्या से उन्होंने अवगत कराया. बताया कि जिले में 246 पैक्स, 12 किसान उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, पांच प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी सब्जी लिमिटेड, 143 बुनकर समितियां हैं. 

सब्जी उत्पादन समिति का किया जा रहा गठन 

मंत्री ने धान खरीद में भागलपुर के दूसरे स्थान पर रहने पर डीएम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे सन्हौला प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष चंदन के यहां उसना चावल मिल को देख कर काफी प्रसन्न हुए. यहां के लोग ज्यादा उसना चावल खाना पसंद करते हैं. यहां सब्जी का भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है और प्रखंड स्तर पर सब्जी उत्पादन समिति का गठन किया जा रहा है. राज्य स्तर पर बिहार राज्य सब्जी प्रोसेसिंग मार्केटिंग फेडरेशन बनाया गया है. इसके अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड में 10,000 स्क्वायर फीट में 10 मैट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज व 20 मैट्रिक टन का गोदाम, सेटिंग ग्रेडिंग प्लेटफार्म बनाया जा रहा है. जिले में दो एकड़ में वृहद रूप में निर्माण कार्य कराया जा जायेगा.

ALSO READ: Bihar: कॉलेज ने दिया 100 में से 101 नंबर, छात्र की मार्कशीट हो रही वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version