भागलपुर में पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा, SI और DSP समेत सभी ने ऐसे बचाई जान

Bihar Police: भागलपुर जिले के पीरपैंती में शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. कहलगांव पुलिस को अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद रात करीब 10 बजे सादे कपड़ों और प्राइवेट गाड़ी में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इतने सारे लोगों को देखते ही गांव वालों में से किसी ने फायरिंग कर दी.

By Rani | July 26, 2025 12:34 PM
an image

Bihar Police: भागलपुर जिले के पीरपैंती में शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कहलगांव पुलिस को अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद रात करीब 10 बजे सादे कपड़ों और प्राइवेट गाड़ी में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद इतने सारे लोगों को देखते ही गांव में किसी ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई.

18 राउंड हुई फायरिंग

दोनों तरफ से हो रही फायरिंग की आवाज सुनकर वहां गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद इस भीड़ ने पुलिस वालों को घेर लिया. कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों ओर से कुल 18 राउंड फायरिंग की गई. यहां जुटी भीड़ ने SI देवगुरु दुबे समेत 4 पुलिसकर्मियों को घेर लिया. इसके बाद पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागने लगे लेकिन भीड़ ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

पत्थर से भी हमला

लोगों ने पुलिस वालों पर पत्थर भी फेंके और उन्हें लाठी-डंडों से भी जमकर पीटा गया. हमले की खबर पाकर दूसरी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसमें कहलगांव थाने के SI शत्रुघ्न कुमार, NTPC थानाध्यक्ष सुशील कुमार और DSP कल्याण आनंद भी शामिल थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घायल सब इंस्पेक्टर देवगुरु ICU में

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वालों ने उन लोगों पर भी हमला बोल दिया. SI और DSP समेत सभी पुलिसकर्मियों को वहां से भागकर जान बचानी पड़ी. घायल अफसरों और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए NTPC अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से कुछ पुलिसकर्मी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर देवगुरु को ICU में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में जल्द खुलेगा तीसरा खादी मॉल, यहां जानिए बिक्री होने वाले उत्पादों की विस्तृत जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version