भागलपुर पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सम्मानित किया गया, बिहपुर विधानसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष की मुक्तिनाथ सिंह के अध्यक्षता में अंबेडकर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिरकत की यहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार को ममता बनर्जी की तरह बंगाल बनाना चाहते हैं यही उनकी नीति है. इस बार जनता बिहार में लालू यादव और बंगाल में ममता बनर्जी दोनों को जवाब देगी. बंगाल की ममता बनर्जी तो बंगाल को बांग्लादेश बना रही है.
“हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं”
मंच से सम्बोधन के दौरान भारत के जनसंख्या को लेकर बात करते हुए उन्होंने बड़ी बात कर दी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत की जनसंख्या 21 करोड़ बढ़ी है. ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या ढाई से तीन करोड़ है हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं. भारत में अब नौकरी की परिभाषा बदली है. प्राइवेट नौकरी अच्छी नौकरी है. अपने बच्चे को समाज को देखकर वोट कीजियेगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से महादेव का जयकारा लगाते हुए कहा कि माय कसम खाय के हर हर महादेव कहो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव जिस ढंग से बिहार की राजनीति को बंगाल की राजनीति की तरह ले जा रहे है. बंगाल की ममता बनर्जी तो बांग्लादेश बना रहीं है. क्या लालू यादव बिहार को बंगाल बनाना चाह रहे है. आज वही उनकी नीति है और उसके सिवा उनकी कोई नीति नहीं है. ये देश मुर्शिदाबाद को देख रहा है, बंगाल के लोग ममता बनर्जी को जवाब देगा.
Also Read: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों में बेटिया नहीं, एम्स जोधपुर की टीम के शोध में नया खुलासा