प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, ट्रक चालक अपने साइड़ को छोड़कर बस के सामने आ गया था. घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रक में नहीं के बराबर क्षति पहुंची है. बस के केबिन में बैठे लोगों को गंभीर चोट आई है. दुर्घटना के बाद बौसी की ओर से जा रहे बाइक सवार और महाराणा की ओर से आ रहे बाइक सवार को भी अचानक अपने मोटरसाइकिल पर ब्रेक लगाना पड़ा. जिसकी वजह से वह दोनों भी जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बौसी थाना के एसआई विनयकांत और गोरखनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मियों को एंबुलेंस के जरिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही पुलिस के द्वारा सड़क मार्ग से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि, मामले की पड़ताल की जा रही है.
घायलों में शिक्षक-शिक्षिका भी शामिल
इधर, सड़क दुर्घटना में बस के चालक रोशन सिंह के 64 वर्षीय बेटे शंभू सिंह को गंभीर चोट लगी है. साथ ही बौसी थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी 35 वर्षीय शिक्षक प्रेम कुमार जो बाइक से आ रहे थे, उन्हें गंभीर चोट लगी है. रेफरल अस्पताल में डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. साथ ही घटना में झारखंड के दिग्गी गांव निवासी विष्णु चौधरी का चार वर्षीय बेटा गणेश कुमार, विष्णु चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी रीता देवी, झारखंड के ही पोरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलादह गांव निवासी कमल पंडित के बेटे 40 वर्षीय कैलाश पंडित, जसीडीह देवघर के तुलसीराम की 30 वर्षीय पत्नी डोली देवी, शनिचर राम का 38 वर्षीय बेटे तुलसीराम, जसीडीह की अशरफ अली खान की 32 वर्षीय पत्नी खुशबू जो धोरैया के बटसार हाई स्कूल में शिक्षिका है.
ये सब भी हुए घायल…
इसके अलावा बौसी थाना क्षेत्र के भुरभुरी गांव निवासी चौधरी चरण यादव की 25 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी जो कि रजौन में शिक्षिका के पद पर नियुक्त है. इसके अलावे घटना में दलिया के स्वर्गीय रघुनाथ शर्मा के 66 वर्ष के बेटे दिनेश प्रसाद यादव और बौसी के तेतरिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव का 47 वर्ष का बेटा विनोद कुमार यादव भी जख्मी हुआ है. बताया जाता है कि, यह महाराणा से बाइक से घर की ओर आ रहा था. अचानक दोनों वाहनों की टक्कर में अपने बाइक में ब्रेक लगाने पर यह भी गिरकर जख्मी हो गया. हालांकि, युवक ने साहस का परिचय देते हुए बस से लोगों को निकालने में मदद भी की.
(बौंसी से संजीव पाठक की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Train News: सीमांचल-मिथिलांचल के श्रद्धालु ऐसे पहुंचे देवघर… इन दो स्पेशल ट्रेनों से आसान होगा सफर