bhagalpur news. दिनदहाड़े हो रही बाइक-टोटो चोरी, शहर में कहीं भी सुरक्षित नहीं है वाहन
भागलपुर में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि.
By KALI KINKER MISHRA | May 26, 2025 10:19 PM
संवाददाता, भागलपुर शहर में टोटो और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं अब दिनदहाड़े होने लगी हैं. मई माह के आकलन के अनुसार प्रतिदिन औसतन दो बाइक चोरी हो रही है. चोरी की ये वारदातें अब भीड़भाड़ वाले इलाकों से लेकर मोहल्लों की गलियों तक हो रही है. बाइक चोरी के प्रमुख स्थल रजिस्ट्री ऑफिस, कचहरी परिसर के आस पास, सैंडिस कंपाउंड के सभी गेट और तिलकामांझी हटिया रोड, कोतवाली से खलीफाबाग रोड, पटल बाबू रोड, खरमनचक जैसे सार्वजनिक स्थान बन चुके हैं. जहां दिन के समय में ही बाइक चोरी कर ली जा रही है. मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय में इस माह हुए क्राइम मीट में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया था.
अब घरों के सामने से चोरी हो रही है बाइक
बरारी, मोजाहिदपुर रेलवे कॉलोनी, जवारीपुर और सच्चिदानंद नगर जैसे मोहल्लों में घर के सामने से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोरी की घटनाओं के मुकाबले रिकवरी की दर लगभग शून्य है. स्थिति यह है कि भागलपुर में वाहन कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. आम लोग अब बाजार, दफ्तर या घर के बाहर बाइक खड़ी करने में डरने लगे हैं, थोड़ी से चूक होने पर चोर बाइक गायब कर दे रहा है.
अक्सर चोरी के मामलों में विफल रहता है सीसीटीवी
सुरखीकल मोहल्ले से मोटरसाइकिल चोरी
सुरखीकल मोहल्ले से ज्ञानशंकर पासवान के दरवाजे से मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी है. घटना 25 मई की है. ज्ञानशंकर पासवान ने मामले की बरारी थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि ठीक इसी अंदाज में रविवार को ही बरारी ड्योढ़ी से मांडवी गैस एजेंसी के संचालक की भी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. सूचना के बाद स्थल पर पहुंच कर बरारी पुलिस ने मामले की छाबनीन भी की थी.
नमकीन और स्वीट्स की दुकान के सामने से टोटो चोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .