Bhagalpur news प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

पीरपैंती जगन्नाथ कन्या मध्य विद्यालय बाराहाट, ईशीपुर में भारत स्काउट और गाइड प्रथम सोपान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में शुरू हुआ.

By JITENDRA TOMAR | April 19, 2025 11:42 PM
an image

पीरपैंती जगन्नाथ कन्या मध्य विद्यालय बाराहाट, ईशीपुर में भारत स्काउट और गाइड प्रथम सोपान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में शुरू हुआ. प्रशिक्षण के तीसरे दिन बीइओ बालदेव ठाकुर ने कैंप का निरीक्षण किया और स्काउट गाइड के बच्चों ने स्वच्छता को लेकर डस्टबिन बनाये, पौधरोपण को लेकर स्लोगन, एकल पॉलीथिन इस्तेमाल नहीं करने को लेकर, पानी बचाओ अभियान, आंतरिक सेवा, पशु पक्षियों को दाना पानी को लेकर किया जागरूकता अभियान साथ ही साथ बैज, बैनर और रिपोर्ट कार्ड .बनाया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को बीइओ ने मेडल देकर किया सम्मानित किया. प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा व्यायाम, परेड की जानकारी, रस्सी से गांठे, प्राथमिक चिकित्सा, गजट, योग और रंग बिरंगी तालियां की जानकारी तीसरे दिन तक दी गयी.बीईओ ने कहा स्काउट ऐसी संस्था से बच्चों में अनुशासन, नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है. प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड होना जरूरी है. मौके पर गौतम कुमार यादव, सीता देवी, सरिता कुमारी और माधुरी कुमारी अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

सत्संग में उमड़ी भीड़

राहगीर परेशान, खतरनाक हुआ एनएच पुल

पीरपैंती गंगा बटेश्वर पंप नहर योजना से निर्मित पुल ईशीपुर के पास खतरनाक बनता जा रहा है. पास में ही इलाके का काफी पुराना हटिया लगता है. स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि जैसे-तैसे पुल बना दिया गया है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है. लोगों का कहना है कि पुल सड़क से तकरीबन एक फीट नीचे है. इसको लेबल में लाने के लिए मिट्टी का ढेर दे दिया गया है.थोडा़ पानी आने से काफी खराब स्थिति हो जा रही है. यह पुल पीरपैंती-गोड्डा एनएच-133 के किनारे पूर्व और पश्चिम दिशा में बनाया गया है. पुल के पास जो निर्माण कंपनी ने नाला बनाया है, उसे जोड़ा नहीं है.पानी का तेज बहाव सड़क पर हो रहा है. कीचड़ और फिसलन बढ़ गयी है. कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं. लोगों ने कहा कि एनएच होने से दिन-रात वाहनों की आवाजाही होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version