पीरपैंती जगन्नाथ कन्या मध्य विद्यालय बाराहाट, ईशीपुर में भारत स्काउट और गाइड प्रथम सोपान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद के नेतृत्व में शुरू हुआ. प्रशिक्षण के तीसरे दिन बीइओ बालदेव ठाकुर ने कैंप का निरीक्षण किया और स्काउट गाइड के बच्चों ने स्वच्छता को लेकर डस्टबिन बनाये, पौधरोपण को लेकर स्लोगन, एकल पॉलीथिन इस्तेमाल नहीं करने को लेकर, पानी बचाओ अभियान, आंतरिक सेवा, पशु पक्षियों को दाना पानी को लेकर किया जागरूकता अभियान साथ ही साथ बैज, बैनर और रिपोर्ट कार्ड .बनाया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को बीइओ ने मेडल देकर किया सम्मानित किया. प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा व्यायाम, परेड की जानकारी, रस्सी से गांठे, प्राथमिक चिकित्सा, गजट, योग और रंग बिरंगी तालियां की जानकारी तीसरे दिन तक दी गयी.बीईओ ने कहा स्काउट ऐसी संस्था से बच्चों में अनुशासन, नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है. प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड होना जरूरी है. मौके पर गौतम कुमार यादव, सीता देवी, सरिता कुमारी और माधुरी कुमारी अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.
संबंधित खबर
और खबरें