भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना चौक के पास बुधवार की अल सुबह नवगछिया की तरफ से आ रहा गिट्टी लदे ट्रक व खगड़िया की तरफ से आ रहा मक्का लदे ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में ट्रक चला रहे दोनों उपचालक की मौत हो गयी. सूचना पर भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों को ट्रक से निकाला. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि एक ट्रक उपचालक की ऑन द स्पाॅट मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक के उपचालक की मौत इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. इस दौरान एनएच पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसे स्थानीय प्रशासन ने क्लीयर कराया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में मरने वाले दोनों व्यक्ति अलग-अलग ट्रक के उपचालक थे. गिट्टी लदे ट्रक के उपचालक की पहचान झारखंड कोडरमा जिला डोमचांच थानाक्षेत्र अंतर्गत जोरवाडीह के रामप्रसाद यादव का पुत्र हिमांशु कुमार यादव (31) के रूप में हुई. मक्का लदे ट्रक के उपचालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला गायघाट थानाक्षेत्र अंतर्गत मैठी गांव के बैजू राय का पुत्र रितिक कुमार (21) के रूप में हुई है. दोनों शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक हिमांशु के पिता कोडरमा के रामप्रसाद यादव ने लापरवाही से तेज रफ्तार ट्रक चलाने का आरोप लगा कर दूसरे ट्रक पर ट्रैफिक थाना नवगछिया में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक की टक्कर के बाद सवार कूद कर भाग गये. भवानीपुर पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. 20 सूत्री समिति की बैठक में जनता का विश्वास जीतने का आह्वान
संबंधित खबर
और खबरें