सावन के पहले दिन बिहपुर प्रखंड के मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम बोलबम व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा. शुक्रवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने मंदिर परिसर में कमेटी व ग्रामीणों के बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. बैठक में सीओ लवकुश कुमार, बिहपुर व झंडापुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा व विश्वबंधु कुमार समेत मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा, अजीत चौधरी मौजूद थे. बताया गया कि पूरा मंदिर परिसर व गर्भगृह सीसीटीवी से लैस रहेगा. महिला व पुरुष पुलिस बलों के साथ कमेटी के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा व सुरक्षा में रहेंगे. गर्भगृह में महिला व पुरुषों को अलग-अलग प्रवेश द्वार से बारी-बारी से प्रवेश कराया जायेगा. गर्भगृह व मंदिर क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था पूरी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग व स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य कई जरूरी बिंदुओं पर चर्चा हुई. तैयारी को लेकर अधिकारियों ने कमेटी, बिहपुर व झंडापुर थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिये. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. यहां सावन बहार महोत्सव का उद्घाटन 13 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर प्रांगण में होगा. व्यवस्था संयोजन में जुटे गोपाल चौधरी, डब्लू राय, विलाश कुंवर, विजय राय, चंदन चौधरी, रामदेव, गंगा व वीरकुंवर सिंह ने बताया कि यहां आम शिवभक्तों के अलावा सावन की सोमवारी पर 80 हजार से एक लाख शिवभक्त जलार्पण करने पहुंचते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें