सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बुद्ध पूर्णिमा के पूर्व रविवार को देर शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ सुलतानगंज पहुंचने लगी है. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा सह वैशाख पूर्णिमा है. गंगा स्नान को लेकर काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. सोमवार को बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ जलार्पण को लेकर होगी. मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा सह बुद्ध पूर्णिमा को स्नान का महत्व है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें