bhagalpur news. पीजी जूलॉजी विभाग में बनेगा बटरफ्लाई पार्क
टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में बटरफ्लाई पार्क बनेगा. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. विभाग परिसर में पार्क निर्माण को लेकर जगह चिह्नित की गयी है.
By ATUL KUMAR | June 4, 2025 1:30 AM
भागलपुर टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में बटरफ्लाई पार्क बनेगा. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. विभाग परिसर में पार्क निर्माण को लेकर जगह चिह्नित की गयी है. विवि प्रशासन ने पार्क निर्माण को लेकर 9.17 लाख रुपये खर्च करेगा. इस बाबत टेंडर जारी किया गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जायेगा. बताया जा रहा है कि पार्क में तितलियों की अलग-अलग प्रजाति रखी जायेगी.
दर्शनीय स्थल के रूप में भी तैयार होगा विभाग – कुलपति
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि पीजी जूलॉजी विभाग में बटरफ्लाई पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभाग में तैयार होने से दर्शनीय स्थल के रूप में जाना जायेगा. कहा कि पिछले दिनों विभाग गया, तो शोध को लेकर जानकारी मिली थी. परिसर में पार्क बनाने की बात कही गयी थी. यहां विभिन्न प्रजाति की तितलियों को अलग-अलग देख सकेंगे. पार्क में रंग बिरंगी तितलियों की विलुप्त प्रजातियों का भी संग्रह किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .