सुलतानगंज पैन गांव के किसान अविनाश यादव(55) की संदेहास्पद मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. किसान अपने मौसा के श्राद्धकर्म में भाग लेने खगड़िया जिला के सलारपुर गांव गया था. पिता की अचानक मौत से एकलौती बेटी पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही संध्या कुमारी ने पिता की मौत को संदेहास्पद बता बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार नहीं होने देने की बात पर अडिग हो गयी. शव मंगलवार सुबह पैन गांव लाया गया. शव आने के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने मे जुटे थे. बेटी ने कहा कि पिता की मौत का राज पोस्टमार्टम में खुलेगा.परिजन को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया. महिला सिपाही ने घटना की जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों सहित सुलतानगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक की बेटी के आने तक अंतिम संस्कार नहीं करने का निर्देश दिया.बेटी ने बताया पिता बिल्कुल स्वस्थ थे. अचानक मौत होना संदेहास्पद है. बेटी ने संपत्ति विवाद में पिता की हत्या की आशंका व्यक्त कर पोस्टमार्टम की मांग कर रही थी.भाई अजय यादव ने बताया कि अविनाश चार दिनों से लगातार शादी समारोह में भाग लेकर सोमवार सुबह बरात से लौटने के बाद शाम में दोनों भाई मौसा के श्रद्धकर्म में भाग लेने गये थे. सोमवार रात भोज खाकर एक साथ दोनों भाई सोने चले गये. आधी रात को अचानक तबीयत खराब हो गयी. आशंका है कि ब्रेन हेमरेज से मौत हुई है. मौसेरी बहन विनिता देवी ने बताया कि हम लोग सो कर उठे तो देखा कि उनके नाक से हल्का-हल्का खून बह रहा था और बिछावन के चारों तरफ उल्टी था. इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक ले गये. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी, तो स्थानीय ग्रामीण व परिजन ने लिखित देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें