भागलपुर में इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति का चुनाव 24 मार्च को होगा. इसको लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. चुनाव स्थल आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय सह सभागार को सुरक्षित कर लिया गया है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी मूलरूप से दो गुटों में बंट गये हैं. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार में दोनों गुट पूरी ताकत झोंकते हुए दिन-रात संपर्क अभियान चला रहे हैं. एक का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला कर रहे हैं, तो दूसरे का नेतृत्व वर्तमान उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया कर रहे हैं.
शरद सलारपुरिया ने बताया कि उनके साथ अजीत कुमार जैन, अजय कुमार डोकानिया, अमरनाथ गोयनका, आशीष कुमार सर्राफ, गौरव कुमार बंसल, दीपक कुमार शर्मा, डॉ पंकज टंडन, प्रदीप कुमार जालान, बसंत कुमार जैन, बालकृष्ण मावंडिया मुन्ना, रोहित झुनझुनवाला, अनिल कुमार कड़ेल, अनिल कुमार खेतान, ओम प्रकाश कानोडिया, उज्जैन कुमार जैन मालू, सीए निलेश अग्रवाल, निलेश कोटरीवाला, सीए पुनीत चौधरी, प्रदीप कुमार जैन, विनोद अग्रवाल, रोहन कुमार साह, संजय जैन, सुमित जैन हैं.
सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी, 18 प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने की होगी बाध्यताचुनाव समिति सदस्य हरि शर्मा ने बताया कि चुनाव स्थल पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रहेगी. इस बार का चुनाव आनंद चिकित्सालय रोड अंतर्गत आनंदराम ढांढानिया भवन स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्मित कार्यालय में होगा. कम से कम 18 प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने की बाध्यता होगी. 18 से कम या 24 से अधिक प्रत्याशियों के नाम के आगे लगे मुहर वाले मतपत्र अवैध घोषित होंगे. मतदाताओं से संपर्क चुनाव स्थल के अंदर नहीं किया जा सकता है. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सत्र 2022-25 के तहत कार्यसमिति सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो गया. आगामी सत्र 2025-28 को लेकर चुनाव की तैयारी आखिरी चरण में है. चुनाव समिति संयोजक शिव कुमार जिलोका ने बताया कि 24 मार्च साेमवार को मतदान होगा, 25 को मतगणना और 28 को पुनर्गणना के लिए आवेदन व गिनती. 30 मार्च को कार्यसमिति की नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक होगी. इसमें पदाधिकारी का मनोनयन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है