भागलपुर
विवि के स्वास्थ्य केंद्र भवन के दो कमरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यालय व एलुमनाई सेल का कार्यालय बनाया गया था. विवि का मूल्यांकन होने के बाद आठ साल से दोनों कार्यालय बंद पड़ा है. भवन का प्लास्टर गिरने लगा है. पशु के लिए चारागाह बना है. कार्यालय के सामने जंगल-झाड़ी उग आये हैं. साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं है. कार्यालय में रखे फर्नीचर व कोई भी रिकार्ड तक नहीं मिलेंगे. हालांकि, विवि के एक अधिकारी ने बताया कि एनएसएस कार्यालय बंद नहीं हुआ है. विवि प्रशासनिक भवन में कार्यालय चल रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर वहां से कार्यालय हटा कर विवि में रखा गया है. विवि से एनएसएस संचालित किया जा रहा है.
पूर्ववर्ती छात्र भटक रहे –
विवि के एलुमनाई सेल का कार्यालय देख यहां के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं में खुशी थी. पूछताछ करने के लिए कार्यालय आ जाते थे. कार्यालय को लेकर उन पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के बीच उत्सुकता भी थी, लेकिन आज वे छात्र कुछ जानने व पूछताछ करने के लिए भटक रहे हैं. कई एलुमनाई ने बताया कि कार्यालय के बाहर पूछताछ के लिए कोई नंबर भी विवि द्वारा नहीं लगाया गया है. कमरा के सामने बोर्ड तक लगा है. नैक मूल्यांकन के दौरान एलुमनाई सेल व एनएसएस कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं की उपस्थिति दर्ज करा दी गयी थी.
एलुमनाई सेल का कार्यालय को देखा जायेगा. इस बारे में कुलपति से दिशा-निर्देश लेकर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. साथ ही एलुमनाई सेल का भी गठन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश