वरीय संवाददाता, भागलपुर केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को 40, 41 व 42 समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. सामुदायिक और पब्लिक शौचालय में बाल्टी, मग, ऐनक, साबुन सहित स्वच्छता संदेश देखकर कहा कि लगता है कि हमारे आने से पहले यह व्यवस्था की गयी होगी. वहीं, नयी व्यवस्था को देख स्थानीय लोग भी अचंभित नजर आये. हालांकि, इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं रही. टीम ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य की व्यवस्था को देखा. इधर, निगम का दावा रहा है कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य कराया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक वार्डों से हाउसहोल्ड द्वारा कूड़ा का संग्रहण हो रहा है. आवासीय परिसर की साफ-सफाई करायी जा रही है. व्यवसायिक वार्डों की भी सफाई कार्य प्रगति पर है. वार्डों में सामुदायिक व पब्लिक शौचालय का जीओ टैग फोटोग्राफी भी हो रही है. स्वच्छता संदेश भी निगम की ओर से दिया जा रहा है. इस संबंध में सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन, बात नहीं हो सकी.
संबंधित खबर
और खबरें