bhagalpur news.केंद्रीय टीम ने कहा, लगता है हमारे आने से पहले शौचालय में रखा गया है मग-बाल्टी और साबुन

केंद्र की टीम भागलपुर में कर रही है स्वच्छता सर्वेक्षण

By KALI KINKER MISHRA | March 19, 2025 9:40 PM
feature

वरीय संवाददाता, भागलपुर केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को 40, 41 व 42 समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. सामुदायिक और पब्लिक शौचालय में बाल्टी, मग, ऐनक, साबुन सहित स्वच्छता संदेश देखकर कहा कि लगता है कि हमारे आने से पहले यह व्यवस्था की गयी होगी. वहीं, नयी व्यवस्था को देख स्थानीय लोग भी अचंभित नजर आये. हालांकि, इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं रही. टीम ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य की व्यवस्था को देखा. इधर, निगम का दावा रहा है कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य कराया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक वार्डों से हाउसहोल्ड द्वारा कूड़ा का संग्रहण हो रहा है. आवासीय परिसर की साफ-सफाई करायी जा रही है. व्यवसायिक वार्डों की भी सफाई कार्य प्रगति पर है. वार्डों में सामुदायिक व पब्लिक शौचालय का जीओ टैग फोटोग्राफी भी हो रही है. स्वच्छता संदेश भी निगम की ओर से दिया जा रहा है. इस संबंध में सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन, बात नहीं हो सकी.

नहीं मिल रहा फीडबैक देने वाला

इस बार निगम के अधिकारियों के पक्ष में सकारात्मक फीडबैक देने वाला शायद ही मिल रहा है. मंगलवार को 16 व्यक्तियों से फीडबैक लिया गया, लेकिन, इसमें आधे लोगों ने निगम अधिकारियों के साथ रहने की वजह से मिलाजुला जवाब दिया. मगर, सकारात्मक जवाब देने वालों की संख्या आधे से भी कम रही.

सर्वेक्षण कार्यों में अनुमान से आयी ज्यादा तेजी, 17 वार्ड पूर्ण

इन वार्डों में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने का दावा

वार्ड नंबर : 1 से 12, 42 से 44, 46 व 47

कोट

डाॅ बसुंधरा लाल, मेयर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version