bhagalpur news. 15 केंद्रों पर 28 को होगी सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा, 8578 छात्र होंगे शामिल

नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के तत्वावधान में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन लिए सीईटी बीएड-2025 की परीक्षा 28 मई को होगी

By ATUL KUMAR | May 25, 2025 1:02 AM
feature

भागलपुर

नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के तत्वावधान में दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन लिए सीईटी बीएड-2025 की परीक्षा 28 मई को होगी. इसे लेकर जिला में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां कुल 8578 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर टीएमबीयू से बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इसमें 5488 महिला परीक्षार्थी व 3091 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं.

परीक्षा ऑफलाइन एक पाली में ली जायेगी. परीक्षा को लेकर दस महिला केंद्र बनाया गया है. जबकि पांच केंद्रों को पुरुष परीक्षा देंगे. वहीं सभी केंद्रों के लिये केंद्राधीक्षक की नियुक्ति भी कर दी गयी है. सुबह 8.30 से 10 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी.

पर्यवेक्षकों व उड़नदस्ता टीम तय

15 केंद्रों पर परीक्षा को लेकर पर्यवेक्षकों का नाम तय कर दिया गया है. विवि के शिक्षकों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. साथ ही उन सभी केंद्रों के लिए अलग-अलग उड़नदस्ता की टीम बनायी गयी है. इसमें डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, डॉ रवि शंकर चौधरी, प्राॅक्टर प्रो अर्चना साह, डीओ अनिल कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष, प्रो एचके चौरसिया, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ संजय जायसवाल, अमित कुमार अकेला व डॉ अंशु कुमार शामिल हैं.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :

परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या –

टीएनबी लॉ कॉलेज – 338

एसएम कॉलेज – 700

इंटर स्तरीय गर्ल्स हाई स्कूल असानंदपुर – 600

महादेव सिंह कॉलेज – 600

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल – 675

आरबीएस विद्या विहार – 500

एसएस गर्ल्स हाई स्कूल नाथनगर – 500

टीएनबी कॉलेज – 991

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version