वरीय संवाददाता, भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के खूब दावे किये जाते हैं. सोमवार को आधा घंटा के अंतराल में शिक्षिका सहित दो महिलाओं के गले से चेन छिनतई की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने ऐसे दावों की कलई खोल दी है. किऊल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार की शाम 4.40 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आकर रुकी. ट्रेन के प्लेटफार्म पर खड़ी होने के साथ ही खिड़की के पास बैठी सबौर की एक महिला यात्री का बदमाशों ने गले से चेन खींच लिया. वह कोचिंग यार्ड की ओर भाग गया. जीआरपी थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. महिला किऊल अपने मायका से सबौर जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें