bhagalpur news. परीक्षा केंद्र पर अफरातफरी का माहौल, परीक्षार्थी रहे परेशानी

बरारी औद्योगिक क्षेत्र स्थित आनलाइन परीक्षा केंद्र पर बुधवार को आयुष चिकित्सक की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी.

By ATUL KUMAR | July 17, 2025 1:28 AM
an image

बरारी औद्योगिक क्षेत्र स्थित आनलाइन परीक्षा केंद्र पर बुधवार को आयुष चिकित्सक की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. बारिश के कारण परीक्षा केंद्र पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से केंद्र के गेट के बाहर परीक्षार्थी लंबे समय से खड़े थे. केंद्र में प्रवेश करने के लिए अंदर से गेट खोला नहीं गया था. गेट खुलते ही बारिश से बचने के लिए परीक्षार्थी अंदर प्रवेश करने लगे. अचानक से परीक्षार्थियों की भीड़ अंदर में जमा हो गयी. ऐसे में कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही.

उधर, परीक्षार्थियों ने बताया कि केंद्र पर किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गयी है. किशनगंज से परीक्षा देने आये डाॅ मुस्तफा, डाॅ अफजल मुर्तजा ने बताया कि लंबे समय से बारिश में भीग रहे हैं. ऐसे में एडमिट कार्ड तक भिंग गया. उनलोगों ने गेट पर खड़े गार्ड से गेट खोलने के लिए कई बार अपील की, लेकिन संचालक गेट नहीं खुलवाया. ऐसे में बारिश कारण महिला परीक्षार्थी परेशान रही. उधर, मामला बिगड़ता देख जीरोमाइल थाना व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामला को संभाला. वहीं, परीक्षा देने आये परीक्षार्थी के चार-पहिया वाहन से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version