Bhagalpur Crime: चौकीदार के भाई की सिर पर वार कर हत्या, मक्के के खेत से बरामद हुआ शव
Bhagalpur Crime: भागलपुर जिले में अपराधियों ने चौकीदार के भाई की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक हत्या तेज धार वाले हथियार से की गई.
By Paritosh Shahi | February 12, 2025 8:06 PM
Bhagalpur Crime: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना के चौकीदार के भाई को बेखौफ अपराधियों ने सिर पर वार कर मार डाला. घटना को शंकरपुर स्थित कारगिल बहियार के मक्के के खेत में अंजाम दिया गया. मृतक तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर निवासी दिनेश पासवान का पुत्र राजीव पासवान (25 वर्ष) है. अपराधियों ने तेज धार वाले हथियार से प्रहार कर उसे मार डाला. मृतक राजीव पासवान का भाई रंजन शंकरपुर थाना में चौकीदार है. शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अपराधियों की पहचान अबतक नहीं हो पायी है.
मृतक के दादा ने क्या बताया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसअल टीम से घटनास्थल की जांच करायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दादा भूषण पासवान ने बताया कि राजीव पासवान मंगलवार के दोपहर घर से निकला था और रात में नहीं पहुंचा, तो काफी खोजबीन के बाद नाथनगर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने रात में ही इलाके में सर्च अभियान चलाया. बुधवार दिन में शंकरपुर दियारा के कारगिल बहियार में मक्के के खेत से शव बरामद किया है.
घटनास्थल से मृतक का हेलमेट और चप्पल पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजीव की हत्या षडयंत्र के तहत बुला कर की गयी है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .