तिलकामांझी में मंगलवार को सामाजिक सांस्कृतिक संस्था समवेत की बैठक हुई. समवेत व यूएसए की संस्था रोबोसेपियंस की संयुक्त पहल कार्यक्रम पंख के उद्घाटन की तैयारी पर चर्चा हुई. समवेत के निदेशक विक्रम ने बताया कि समवेत डिजिटल (तकनीकी) सशक्तीकरण के माध्यम से वंचित वर्ग के बच्चों को सशक्त बनाने, उनमें छुपी संभावनाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से रोबोसेपियंस के साथ साझेदारी कर रही है. आगामी 25 जून को इसके लिए अभियान पंख की लांचिंग भागलपुर में होगी. इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका (न्यू जर्सी) के हाइस्कूल के छात्रों द्वारा पैसा इकट्ठा किया गया है. इनमें से कुछ बच्चे 24 जून को इस अभियान के शुभारंभ के लिए भारत पहुंचेंगे और 25 जून को भागलपुर आयेंगे. यहां के बच्चों से संवाद भी करेंगे. इस अमेरिकी दल का नेतृत्व प्रभा झा व डॉ अल्पा पटेल कर रही हैं. प्रभा झा मूलतः भारत की हैं और संस्था संस्कृति के माध्यम से यहां की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का काम अमेरिका में लंबे समय से कर रही हैं. समवेत यह कार्यक्रम सन्हौला प्रखंड के आदिवासी लड़कियों के बीच चलायेगी. इसके लिए गोकुलपुर और काझा गांव में कंप्यूटर लैब व लाइब्रेरी सेटअप किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों को तकनीकी रूप से सशक्त करना, कंप्यूटर व अंग्रेजी भाषा की शिक्षा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नौकरी की तैयारी, रोजगार के अवसरों की खोज आदि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इस कार्यक्रम का संयोजन और समन्वय बाल अधिकार कार्यकर्ता सुनील झा कर रहे हैं. बैठक में समवेत की अध्यक्ष छाया पांडे, सचिव डॉ सुनील कुमार साह, नूतन कुमारी, राहुल कुमार, वर्षा ऋतु, आशीष कुमार दास, सपना कुमारी, सुनील कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें