Bhagalpur news बच्चों ने नाटक के माध्यम से बाल विवाह नहीं करने का लिया संकल्प

बच्चों ने नाटक के माध्यम से बाल विवाह नहीं करने का संकल्प लिया.

By JITENDRA TOMAR | May 1, 2025 1:38 AM
feature

गोपालपुर रंगराचौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के आदर्श मवि, तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य डॉ शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन में बच्चों ने नाटक के माध्यम से बाल विवाह नहीं करने का संकल्प लिया. बच्चों ने खेल-खेल और जीवंत गतिविधियों के माध्यम से माॅकड्रिल कर बाल विवाह जैसी कुरीतियों और कानूनी अपराध पर करारा प्रहार किया. सूरज, मोनू, सोनू, आदित्य, शिवम, अभिषेक, मधुप्रिया, चांदनी, पूजा, कोमल, सुप्रिया, खुशबू, ब्यूटी, विश्वात्मा, वैष्णवी, मौसम, सोनाक्षी आदि बच्चे-बच्चियों ने अपने दमदार अभिनय करके बालविवाह का खुला विरोध किया. सबों ने संकल्प लिया कि पहले पढ़ाई फिर सगाई. डाइरेक्टर शिवनाथ रविदास ने कहा कि बाल विवाह सिर्फ सामाजिक कुरीतियां ही नहीं एक कानूनन अपराध है. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार ने की. वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, डॉ पुष्कर कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण जायसवाल, अन्नु कुमारी, चंदा कुमारी आदि का कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा. बाल विवाह के विरुद्ध बच्चों ने दिया का जागरूकता का संदेश बिहपुर प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद में बुधवार को बाल विवाह के विरुद्ध स्कूली बच्चों ने जागरूकता संदेश दिया. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व खासकर बाल संसद की टीम ने नुक्कड़ नाटक से बाल विवाह को सभ्य समाज पर कलंक बताया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के समुचित विकास की सबसे बड़ी बाधा है.व शिक्षक-शिक्षिका समेत सभी स्कूली बच्चों ने सामूहिक शपथ लेते हुए कहा कि हमलोगों सुनिश्चित करेंगे कि मेरे परिवार,पड़ाेस व समुदाय में बाल विवाह न हो. हम सब बाल विवाह होने की जानकारी पंचायत व सरकार को देकर इस कुप्रथा के खात्मे में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मौके पर मो शमीमउद्दीन, श्वेता कुमारी, अनीता कुमारी, रजनीकांत रंजन, क्रांति कुमारी, मनीष कुमार, रविशंकर झा, रोमा कुमारी, दयानंद यादव, मनीष कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थी. कार्यक्रम में बाल संसद के प्रधानमंत्री आर्यन कुमार व उप प्रधानमंत्री रितुराज कुमारी , शिक्षा मंत्री अजीत कुमार,उप शिक्षामंत्री/मीना मंत्री अर्णिका कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री युवराज कुमार, उप स्वास्थ्य मंत्री खुशी खातुन सहित बाल संसद के कैबिनेट की महती भूमिका रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version