कहलगांव में बिहार दिवस और विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को एसडीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में ट्राइसम भवन में बैठक की गयी. बैठक में बिहार दिवस को धूमधाम से तीन दिवसीय मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि बिहार दिवस के नोडल पदाधिकारी बीईओ हैं. उनके बैठक में उपस्थित नहीं होने पर एसडीओ द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी. उनके प्रतिनिधि बीपीएम को बैठक से बाहर निकल जाने को कह दिया गया. उपस्थित लोगों ने भी बताया कि बीईओ किसी भी बैठक में मौजूद नहीं रहते हैं. तीन दिवसीय कार्यक्रम में एसडीओ ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय को रंगीन बल्बों से सजाया जाएगा. स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग, वाद-विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
बीआरसी के सामने समारोह स्थल शारदा पाठशाला के खेल मैदान में एवं टाउन हॉल में होगा. प्रथम दिवस स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन कलाकारों के द्वारा तो तीसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. एसडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का महोत्सव होना है. विक्रमशीला महोत्सव का आवंटन मिलने के बाद समय का निर्धारण किया जाएगा. अप्रैल में महोत्सव कराने की योजना है.