भागलपुर
भागलपुर शहर के डीआईजी कोठी के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान में मंगलवार शाम करीब छह बजे दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. पहले एक गुट ने सड़क पर फिल्मी अंदाज में हमला कर दिया, फिर जवाबी कार्रवाई में दूसरे गुट का छात्र कोचिंग कैंपस में घुस गया और वहीं पर विरोधी छात्र की पिटाई कर दी. इस घटना में तीन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से घायलों में बड़ी खंजरपुर निवासी बिट्टू कुमार और कोयली खुटाहा निवासी राहुल शामिल हैं. बिट्टू का हाथ किसी धारदार हथियार से प्रहार कर काट दिया गया है और उसके शरीर के कई हिस्सों पर जख्म है. दूसरी तरफ राहुल के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म हैं. दोनों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. जबकि एक अन्य छात्र भी आंशिक रूप से घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, इस विवाद के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार,जब बिट्टू बड़ी खंजरपुर से कोचिंग की ओर आ रहा था, तभी पहले से घात लगाए छात्रों के एक गुट ने उसे घेर कर पीटना शुरू कर दिया. करीब 20 मिनट तक बिट्टू की बेरहमी से पिटाई होती रही. इसके बाद हमलावर छात्र कोचिंग कैंपस में छिप गए, लेकिन कुछ ही देर में दूसरे गुट के छात्रों ने कोचिंग परिसर में घुसकर जवाबी हमला कर दिया, जिसमें राहुल घायल हो गया. राहुल के अनुसार उसे पता नहीं है कि उसकी पिटाई क्यों की गयी. घटना की सूचना मिलने पर बरारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एक घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया. जबकि बिट्टू को उसके परिजन खुद मायागंज अस्पताल ले गए. कोचिंग के छात्रों द्वारा इस तरह की हिंसक गतिविधि में शामिल होने से प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. कोचिंग संचालक मंदीप राज ने स्वीकार किया कि दोनों छात्र उनके संस्थान से जुड़े हैं, लेकिन विवाद की वजह की जानकारी उन्हें नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और कोचिंग परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. बरारी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश