– शाहजंगी मेला मैदान से कुछ दूरी पर सोमवार की सुबह करीब 5.15 बजे की घटना, लाठी-डंडे चले, पथरावमुहर्रम को लेकर पहलाम करने आये दो अखाड़ा जुलूस आगे-पीछे को लेकर आपस में भिड़ गये. दाेनों अखाड़ा में शामिल लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. पत्थरबाजी भी किया. उग्र लोगों ने खंजरपुर की ताजिया को तोड़ दिया. घटना सोमवार की सुबह करीब 5.15 बजे की है. रविवार की रात शाहजंगी तालाब में पहलाम के लिए एक-एक कर 87 अखाड़ा जुलूस पहुंचे थे. पहलाम का सिलसिला सोमवार की सुबह तक जारी रहा. घटना को लेकर जिला प्रशासन व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें