गोराडीह थाना क्षेत्र के चंपाचक गांव में 10वीं कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. जानकारी मिली है कि सुबह एकाएक छात्रा की हालत खराब हो गयी. उसे बार बार उल्टी आ रही थी. स्थिति खराब होते ही उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेएलएनएमसीएच में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. गोराडीह पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. सुबह सौतेली मां ने ट्यूशन नहीं जाने पर लगायी थी डांट, फिर नौ बजे खराब हो गयी हालत मृतिका के चचेरे चाचा ने बताया कि उन्हें घटना के संदर्भ में जानकारी मिली है कि सुबह छात्रा ट्यूशन नहीं गयी थी जिस पर उसकी सौतेली मां ने उसे डांट लगायी. इसके बाद उसकी मां बहियार चली गयी और इधर आशंका है कि छात्रा ने गुस्से में विषैला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी. उसे अस्पताल ले जाया गया. छात्रा के पिता बाहर रहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि छात्रा की मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. मां की डांट के बाद गुस्से में उसने इस तरह का कदम उठाया है. मौसी की सूचना पर पुलिस ने शव को किया जब्त बांका जिले के धोरैया गांव के बसबिट्टी गांव निवासी मृतका की मौसी ने बताया कि सुबह छात्रा के सहेलियों ने उसे फोन कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद वह गांव पहुंची तो घर से छात्रा नहीं थी. उसे बताया कि पास के ही बबुरा गांव में छात्रा का इलाज चल रहा है. वह वहां भी पहुंची लेकिन वहां बताया गया कि कुछ देर पहले ही छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा की मौसी ने बताया कि इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को बरामद कर जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौसी ने आरोप लगाया है कि छात्रा को उसकी सौतेली मां द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. उसने बताया कि लगभग 15 वर्ष पहले उसकी बहन के साथ भी यही हुआ था. संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गयी थी. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. अब तक किसी भी पक्ष से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस ने प्रारंभिक स्तर पर मामले की छानबीन की है.
संबंधित खबर
और खबरें