घोघा मालदा मंडल के आह्वान पर स्वयं सेवी संस्था संजीवनी गंगा ने घोघा रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत दो पौधे लगायें. दो मई से यह अभियान पांच जून तक निरंतर चलता रहेगा. सचिव मो अयाज, कार्यकारी अध्यक्ष अनुरंजित कुमार ने रेल यात्रियों से स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने, ओवर फूट ब्रिज का प्रयोग करने, नल को खुला नहीं छोड़ने की अपील की. संस्था की ओर से स्टेशन परिसर क्षेत्र में पौधरोपण किया गया. रेल यात्रियों ने स्टेशन को स्वच्छ सुंदर बनाये रखने में आवश्यक सुझाव देकर गंदगी नहीं फैलाने का संकल्प लिया. मौके पर स्टेशन प्रबंध रंजन कुमार झा, व अन्य कर्मचारी के साथ नागेश्वर मंडल, उमेश यादव, मनोज यादव, संतोष कुमार, लक्ष्मण कुमार, राजकुमार रजक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें