-केंद्रीय टीम कुछ दिनों तक शहर में रहेगी, आम नागरिकों से फीडबैक लेने व सफाई व्यवस्था की करेगी समीक्षा
शहर में टॉयलेट, साफ-सफाई आदि को परखा जा रहा है. हर साल शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है. अंतिम चरण के तहत यह सर्वेक्षण करीब एक सप्ताह तक चलने वाला है. केंद्र सरकार की टीम हर वार्डों का निरीक्षण करेगी. इधर, शहर की गंदगी को ढकने के लिए निगम के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गयी है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक हर स्तर पर सतर्क दिख रहे हैं. अभी तक निगम प्रथम चरण में डेस्क टॉप असेसमेंट में पास हो चुका है. अब केवल धरातल पर हो रहे सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाना होगा.
इप्सोस रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड की टीम कर रही सर्वेक्षण
टीम के पहुंचने से पहले चकाचक करने की कोशिश
निगम की टीम सर्वे से पहले वार्ड की पूरी सफाई करवा रहा था. चूना व ब्लीचिंग का मार्ग में छिड़काव कराया.
रिपोर्ट के अनुकूल सफाई न मिलने पर होगी अंकों में कटौती
मेयर ने सिटी मैनेजर को दिया निर्देश, हर दिन की मांगी रिपोर्ट
मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने बताया कि सिटी मैनेजर से टीम की गतिविधियों की जानकारी ली गयी है. लेकिन, उनकी ओर से फोटो और डिटेल्स उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. इसकी वजह से उन्हें निर्देशित किया कि वह हर दिन फोटो और गतिविधियों की जानकारी देंगे. यह रिकॉर्ड के लिहाज से भी सुरक्षित रखा जायेगा.
लचर सफाई व्यवस्था और निगरानी नहीं होने से बढ़ नहीं सका ग्राफ
स्वच्छता रैंकिंग में भागलपुर का स्थान
वर्ष : रैंक :-2016 : 350वां स्थान- 2017 : 275वां स्थान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश