bhagalpur news. शिक्षकों के विवाद की जांच को बनी कमेटी, आठ दिनों में मांगी रिपोर्ट

टीएमबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग में सहायक, शिक्षक नेता व शिक्षक के बीच का विवाद अंदर ही अंदर गहराने लगा है.

By ATUL KUMAR | July 20, 2025 12:35 AM
an image

टीएमबीयू के पीजी अंग्रेजी विभाग में सहायक, शिक्षक नेता व शिक्षक के बीच का विवाद अंदर ही अंदर गहराने लगा है. दूसरी तरफ शिक्षक नेता के समर्थन में आये रविशंकर चौधरी, अजीत कुमार और कर्मचारी के समर्थन में आये शिक्षक निर्लेश कुमार ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रतिआरोप लगा कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत की थी. इस बाबत कॉलेज प्रशासन ने तीनों शिक्षकों के मामले को जांच के लिए कॉलेज के अनुशासन कमेटी के सक्षम रखा गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि गठित सात सदस्यीय कमेटी के संयोजक डॉ मुश्फिक आलम को बनाया गया है. कमेटी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आठ दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. कहा कि शिक्षकों के आपसी विवाद प्रकाश में आने के बाद कॉलेज की छवि धूमिल हुई है. शिक्षकों का काम पठन-पाठन कराना है.

दूसरी तरफ विवि के शिक्षक जातपात में दो खेमों में बंटने लगे हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों खेमा मामले को लेकर रणनीति बनाने में लगा है. दोनों खेमा के समर्थन में आये शिक्षक एक-दूसरे को गलत बताने में लगे हैं. वहीं, विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक नेता विवेक हिंद व अंग्रेजी विभाग के सहायक राम प्रकाश यादव ने मामले को लेकर आवेदन दिया है. कुलपति के मुख्यालय आते ही आवेदन सौंप दिया जायेगा. उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने शिक्षकों के गुटबाजी को लेकर कहा कि इससे किसी का भला नहीं होने वाला है. शिक्षकों का काम पढ़ाई व रिसर्च करना है. शिक्षकों को ऐसे चीजों से बचना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version